आम चुनावों के लिए चुनाव आयोग की अधिसूचना जल्द ही जारी हो सकती है, इसके लिए सभी पार्टियां चुनावी तैयारियों में व्यस्त हैं।
ऐसे में राजनैतिक विषयों पर कुछ फिल्में आ चुकी हैं और कुछ फिल्में जल्द ही आने वाली हैं। ऐसी ही फिल्मों के बारे में बात करेंगे जो राजनीति पर आधारित हैं।
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजेपेयी के जीवन पर आधारित यह फिल्म हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई है, इसमें पंकज त्रिपाठी ने पूर्व प्रधानमंत्री का किरदार निभाया है।
इसके अलावा पिछले महीने यामी गौतम की आर्टिकल-370 रिलीज हुई है, यह मूवी कश्मीर घाटी में अनुच्छेद-370 के हटने की कहानी को दिखाती है।
वहीं 22 मार्च को वी.डी. सावरकर के जीवन पर आधारित फिल्म स्वतंत्र वीर सावरकर फिल्म रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में रणदीप हुड्डा एक्टिंग कर रहे हैं।
यह फिल्म आज रिलीज हो रही है, यह फिल्म नक्सलवाद पर आधारित है। इस फिल्म में अदा शर्मा मुख्य भूमिका में हैं। उनके साथ राइमा सेन, यशपाल शर्मा भी इस फिल्म में हैं।
चुनाव से पहले यह फिल्म भी आने वाली है, इस फिल्म में साल 2002 में गुजरात में हुए गोधरा कांड की कहानी दिखाई जाएगी। इस कांड की जांच के लिए नानावती आयोग बना था।
इसके अलावा अप्रैल में द साबरमती रिपोर्ट भी आ रही है, इस फिल्म में विक्रांत मेसी, राशि खन्ना और निधि डोगरा ने रोल किया है।
चुनाव से पहले बॉलीवुड भी राजनीति के रंग में रंग गया है, आम चुनावों से ये फिल्में आ रही हैं, एंटरटेनमेंट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें Jagran.Com