सिनेलवर्स के लिए खास है यह हफ्ता, आएंगी ये बेहतरीन फिल्में और सीरीज


By Amrendra Kumar Yadav29, Jul 2024 04:00 PMjagran.com

ओटीटी हैं पॉपुलर प्लेटफॉर्म

ओटीटी आज के समय का सबसे पॉपुलर प्लेटफॉर्म बन गए हैं। यहां पर हर हफ्ते कुछ फिल्में और सीरीज रिलीज होती रहती हैं।

इस हफ्ते की रिलीज

ऐसे में ओटीटी के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर इस हफ्ते रिलीज होने वाली फिल्मों और सीरीज के बारे में बताएंगे. इस हफ्ते इन फिल्मो और सीरीज का आनंद ले सकते हैं।

गुड गर्ल्स गाइड टू मर्डर

यह शो 1 अगस्त को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रहा है। इस शो में एक 17 साल की लड़की की कहानी दिखाई गई है।

ड्यून पार्ट-2

जियो सिनेमा पर यह पॉपुलर फिल्म 1 अगस्त को रिलीज होगी। इसका पहला पार्ट साल 2021 में आया था और दूसरा पार्ट इसी साल सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था।

मॉडर्न मास्टर्सः एस एस राजामौली

यह एक डॉक्युमेंट्री सीरीज है, जिसमें मशहूर डायरेक्टर एसएस राजामौली की कहानी दिखाई गई है। यह डॉक्युमेंट्री 2 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

नो वे आउटः द राउल्ट

यह सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 31 जुलाई को रिलीज होगी। यह एक कोरियन सीरीज है, जिसमें एक पुलिस ऑफिसर की कहानी दिखाई गई है।

क्राइम थ्रिलर सीरीज ब्रिंदा देखें

इस क्राइम थ्रिलर सीरीज को सोनी लिव पर 2 अगस्त से देख सकते हैं। यह एक क्राइम थ्रिलर सीरीज है, जिसमें लोगों को किसी परंपरा के तहत मारा जाता है।

बैटमैनः केप्ड क्रूसेडर

मिस्ट्री, एक्शन और ड्रामा से भरपूर इस शो को बिल्कुल भी मिस न करें। इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन पर 1 अगस्त को रिलीज किया जाएगा।

ओटीटी पर इन खास फिल्मों और सीरीज को देख सकते हैं। एंटरटेनमेंट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें JAGRAN.COM