ओटीटी आज के समय का सबसे पॉपुलर माध्यम है, यहां पर अलग-अलग जॉनर की फिल्में और सीरीज रिलीज होती रहती हैं।
ऐसे में इस हफ्ते ये फिल्में और सीरीज रिलीज हो रही हैं, इनका आनंद इस हफ्ते ले सकते हैं। ये अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई फिल्में हैं।
इस हफ्ते की 16 तारीख को प्रभास की फिल्म सालार रिलीज हो रही है, यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। प्रभास ने इस फिल्म से बॉक्स ऑफिस पर दमदार वापसी की है।
यह फिल्म इंग्लिश, कन्नड, मलयालम, तमिल भाषाओं में रिलीज हो रही है, ऐसी खबरें हैं कि हिंदी वर्जन में यह फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर उपलब्ध होगी।
वैलेंटाइन डे के अवसर पर ‘लव स्टोरियां’ सीरीज रिलीज हो रही है, इस सीरीज को जाने-माने निर्देशक करण जौहर ने निर्देशित किया है। इसे नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है।
ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर द केरल स्टोरी रिलीज हो रही है, यह फिल्म 16 फरवरी को स्ट्रीम होगी। फिल्म में अदा शर्मा ने अपनी एक्टिंग से सभी को प्रभावित किया है।
यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन करने में सफल रही थी, फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो यह फिल्म करीब 302 करोड़ का बिजनेस कर सकी थी, वहीं इंडियन बॉक्स ऑफिस पर इसका कलेक्शन 241.74 करोड़ रुपये था।
यह सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर 12 फरवरी को रिलीज हुई थी, सीरीज में कोर्ट रूम ड्रामा को दिखाया गया है।
इस हफ्ते ओटीटी पर इन बेहतरीन सीरीज और फिल्मों का आनंद ले सकते हैं, साथ ही एंटरटेनमेंट से जुड़ी ऐसी ही तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com