‘सालार’ से लेकर ‘द केरल स्टोरी ’ तक, इस हफ्ते आ रही हैं ये फिल्में और सीरीज


By Amrendra Kumar Yadav14, Feb 2024 03:20 PMjagran.com

ओटीटी है एंटरटेनमेंट का पॉपुलर माध्यम

ओटीटी आज के समय का सबसे पॉपुलर माध्यम है, यहां पर अलग-अलग जॉनर की फिल्में और सीरीज रिलीज होती रहती हैं।

रिलीज हो रही हैं ये फिल्में और सीरीज

ऐसे में इस हफ्ते ये फिल्में और सीरीज रिलीज हो रही हैं, इनका आनंद इस हफ्ते ले सकते हैं। ये अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई फिल्में हैं।

प्रभास की सालार हो रही रिलीज

इस हफ्ते की 16 तारीख को प्रभास की फिल्म सालार रिलीज हो रही है, यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। प्रभास ने इस फिल्म से बॉक्स ऑफिस पर दमदार वापसी की है।

4 भाषाओं में हुई रिलीज

यह फिल्म इंग्लिश, कन्नड, मलयालम, तमिल भाषाओं में रिलीज हो रही है, ऐसी खबरें हैं कि हिंदी वर्जन में यह फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर उपलब्ध होगी।

वैलेंटाइन डे पर रिलीज हो रही है लव स्टोरियां

वैलेंटाइन डे के अवसर पर ‘लव स्टोरियां’ सीरीज रिलीज हो रही है, इस सीरीज को जाने-माने निर्देशक करण जौहर ने निर्देशित किया है। इसे नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है।

जी 5 पर आ रही है द केरल स्टोरी

ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर द केरल स्टोरी रिलीज हो रही है, यह फिल्म 16 फरवरी को स्ट्रीम होगी। फिल्म में अदा शर्मा ने अपनी एक्टिंग से सभी को प्रभावित किया है।

बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन

यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन करने में सफल रही थी, फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो यह फिल्म करीब 302 करोड़ का बिजनेस कर सकी थी, वहीं इंडियन बॉक्स ऑफिस पर इसका कलेक्शन 241.74 करोड़ रुपये था।

12 फरवरी को रिलीज हुई है रायसिंघानी वर्सेस रायसिंघानी

यह सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर 12 फरवरी को रिलीज हुई थी, सीरीज में कोर्ट रूम ड्रामा को दिखाया गया है।

इस हफ्ते ओटीटी पर इन बेहतरीन सीरीज और फिल्मों का आनंद ले सकते हैं, साथ ही एंटरटेनमेंट से जुड़ी ऐसी ही तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com