ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म फाइटर 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है, इस साल रिलीज होने वाली बड़े बजट यह पहली फिल्म है।
फिल्म रिलीज के पहले वीकेंड पर बेहतरीन कलेक्शन करने में कामयाब रही, 25 जनवरी को ओपनिंग डे पर फिल्म 22.5 करोड़ का कलेक्शन करने में सफल रही।
वहीं रिपब्लिक डे के अवसर पर फिल्म बंपर कमाई करने में सफल रही। इस दिन फिल्म का कलेक्शन 39.5 करोड़ का रहा।
वहीं वीकेंड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म 118 करोड़ से अधिक का बिजनेस करने में सफल रही। लेकिन वीकेंड के खत्म होते ही इसके कलेक्शन में भारी गिरावट देखने को मिली।
29 जनवरी यानी सोमवार के दिन फिल्म का कलेक्शन 8 करोड़ रूपये का रहा, जो कि रविवार की तुलना में काफी कम था।
वहीं मंगलवार यानी कि 6ठे दिन के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म का कलेक्शन मात्र 7.75 करोड़ रहा।
ऋतिक और दीपिका की फिल्म के टोटल कलेक्शन की बात करें तो फिल्म अब तक 134 करोड़ से अधिक की कमाई कर चुकी है, जल्द ही फिल्म 150 करोड़ के आंकड़े को पार करेगी।
फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें ऋतिक, दीपिका के अलावा अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर और अक्षय ओबराय ने रोल किया है।
एंटरटेनमेंट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com