Fighter Collection: कम हुआ फाइटर का क्रेज, मंगलवार को हुई बहुत कम कमाई


By Amrendra Kumar Yadav31, Jan 2024 12:28 PMjagran.com

ऋतिक और दीपिका की फिल्म फाइटर

ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म फाइटर 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है, इस साल रिलीज होने वाली बड़े बजट यह पहली फिल्म है।

शानदार ओपनिंग

फिल्म रिलीज के पहले वीकेंड पर बेहतरीन कलेक्शन करने में कामयाब रही, 25 जनवरी को ओपनिंग डे पर फिल्म 22.5 करोड़ का कलेक्शन करने में सफल रही।

रिपब्लिक डे पर की बंपर कमाई

वहीं रिपब्लिक डे के अवसर पर फिल्म बंपर कमाई करने में सफल रही। इस दिन फिल्म का कलेक्शन 39.5 करोड़ का रहा।

वीकेंड कलेक्शन

वहीं वीकेंड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म 118 करोड़ से अधिक का बिजनेस करने में सफल रही। लेकिन वीकेंड के खत्म होते ही इसके कलेक्शन में भारी गिरावट देखने को मिली।

सोमवार को कम हुआ कलेक्शन

29 जनवरी यानी सोमवार के दिन फिल्म का कलेक्शन 8 करोड़ रूपये का रहा, जो कि रविवार की तुलना में काफी कम था।

मंगलवार कलेक्शन

वहीं मंगलवार यानी कि 6ठे दिन के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म का कलेक्शन मात्र 7.75 करोड़ रहा।

टोटल कलेक्शन

ऋतिक और दीपिका की फिल्म के टोटल कलेक्शन की बात करें तो फिल्म अब तक 134 करोड़ से अधिक की कमाई कर चुकी है, जल्द ही फिल्म 150 करोड़ के आंकड़े को पार करेगी।

स्टार कास्ट

फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें ऋतिक, दीपिका के अलावा अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर और अक्षय ओबराय ने रोल किया है।

पढ़ते रहें

एंटरटेनमेंट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com