ऐसे इस्तेमाल करें मेथी के बीज, बाल होंगे घने और लंबे


By Amrendra Kumar Yadav21, Jul 2023 05:56 PMjagran.com

लंबे बालों की चाहत

हर महिला की चाहत होती है लंबे बालों की। इसके लिए वे अनेक उपाय भी करती हैं। महंगे-महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल व अन्य नुस्खे करती हैं।

घरेलू नुस्खे

ऐसे ही एक घरेलू नुस्खे की बात करेंगे, जो बालों की अच्छी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है।

मेथी दाना

बालों को लंबा करने के लिए मेथी के दानों का प्रयोग बहुत कारगर है। हेयर मास्क के रूप में इनका इस्तेमाल किया जा सकता है।

नारियल के साथ करें प्रयोग

नारियल के तेल में मेथी के दानों को लेकर गर्म करें और फिर ठंडा होने पर बालों में मालिश करें।

हफ्ते में दो बार करें प्रयोग

तेल रात भर लगा रहने दें, बालों में असर दिखाई देना शुरू होगा। इस उपाय को हफ्ते में दो बार करें।

मेथी दानों का हेयर मास्क

एक कटोरी में मेथी दाना भिगोकर रात भर के लिए रख दें। अगले दिन इसे पीसकर पेस्ट बना लें।

बालों की ग्रोथ होगी तेज

इस पेस्ट को एक घंटे के लिए बालों में लगाएं और फिर धुल लें। इससे बालों का झड़ना कम होगा और बालों की ग्रोथ भी तेज होगी।

डैंड्रफ की समस्या होती है दूर

मेथी दाने का इस्तेमाल करने से बाल अधिक मुलायम होते हैं। इसके अलावा बालों में खुजली और डैंड्रफ की समस्या भी दूर होती है।

पढ़ते रहें

लाइफस्टाइल और हेल्थ से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com