30+ महिलाएं शाहिद कपूर की लेडी लव से लें Fashion Tips


By Priyam Kumari21, Jul 2025 06:00 PMjagran.com

Shahid Kapoor की वाइफ

बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की लेडी लव मीरा राजपूत काफी स्टाइलिश और फैशनेबल हैं। आज वह किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं।

Mira Rajput के लुक्स

मीरा राजपूत अपने स्टाइल और ड्रेसिंग सेंस से यंग गर्ल्स को इंस्पायर करती हैं। फैंस उनके हर लुक को काफी पसंद करते हैं।

महिलाओं के लिए स्टाइल टिप्स

मीरा 30 की उम्र में बेहद गॉर्जियस लगती हैं। अगर आप एक्ट्रेस की तरह हसीन दिखना चाहती हैं, तो इन फैशन टिप्स को जरूर फॉलो करें।

बॉडीकॉन ड्रेस

मीरा ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस में काफी हॉट दिखाई दे रही हैं। इस तरह के ड्रेस ऑफिस वियर के लिए एकदम बेस्ट है।

शरारा सूट

30 प्लस महिलाएं सूट में शानादर दिखना चाहती हैं, तो एक्ट्रेस की तरह ही नेट एंब्रॉयडरी शरारा सूट से आइडिया लें।

ट्रेंडी जंपसूट

30 की उम्र में स्टाइलिश और अट्रैक्टिव दिखने के लिए जंपसूट जरूर ट्राई करें। यह ऑफिस के लिए बेहतरीन ऑप्शन है।

शिमर साड़ी

अगर आप भी साड़ी पहनने की शौकीन हैं, तो मीरा के जैसी शिमर साड़ी खरीदें। इसे स्लीवलेस ब्लाउज और हैवी इयररिंग्स के साथ पेयर करें।

एंब्रॉयडरी लहंगा

शादी या ससुराल के किसी खास फंक्शन में एंब्रॉयडरी लहंगा जरूर कैरी करें। इसे पहनकर महफिल की जान बन जाएंगी।

मीरा की इन ड्रेसेज से आप भी आइडिया लें। फैशन से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Instagram (@mira.kapoor)