Farzi एक्टर Shahid Kapoor के फैशन सेंस से आप भी लें इंस्पिरेशन


By Akanksha Jain11, Jan 2023 02:55 PMjagran.com

ऑल ब्लैक

शाहिद कपूर इन ऑल ब्लैक आउटफिट में काफी डेशिंग लग रहें हैं, एक्टर का फैशन सेंस कमाल का है।

नेशनल क्रश

एक्टर लाखों लड़कियों के क्रश हैं, उनका हर स्टाइल उनके फैंस को पसंद है। आप भी शाहिद से स्टाइलिंग टिप्स ले सकते हैं।

कैजुअल लुक

ब्लैक पेंट, व्हाइट शर्ट और जैकेट के साथ शाहिद का यह लुक काफी कमाल का है।

शाहिद इन फॉर्मल

एक्टर को फॉर्मल में देख लड़कियों के होश उड़ जाते हैं। शाहिद के इन लुक्स को फॉलो कर आप भी कैरी कर सकते हैं।

ट्रेडिशनल तड़का

ट्रेडिशनल लुक में स्टाइलिंग का तड़का देने के लिए आप भी शाहिद के इस आउटफिट से इंस्पिरेशन ले सकते हैं।

वेकेशन लुक

लूज शर्ट में शाहिद बहुत कूल लग रहे हैं और उनका यह लुक वेकेशन के लिए परफेक्ट है।

All Photo Credit: Instagram/ Shahid Kapoor