शाहिद कपूर इन ऑल ब्लैक आउटफिट में काफी डेशिंग लग रहें हैं, एक्टर का फैशन सेंस कमाल का है।
एक्टर लाखों लड़कियों के क्रश हैं, उनका हर स्टाइल उनके फैंस को पसंद है। आप भी शाहिद से स्टाइलिंग टिप्स ले सकते हैं।
ब्लैक पेंट, व्हाइट शर्ट और जैकेट के साथ शाहिद का यह लुक काफी कमाल का है।
एक्टर को फॉर्मल में देख लड़कियों के होश उड़ जाते हैं। शाहिद के इन लुक्स को फॉलो कर आप भी कैरी कर सकते हैं।
ट्रेडिशनल लुक में स्टाइलिंग का तड़का देने के लिए आप भी शाहिद के इस आउटफिट से इंस्पिरेशन ले सकते हैं।
लूज शर्ट में शाहिद बहुत कूल लग रहे हैं और उनका यह लुक वेकेशन के लिए परफेक्ट है।