अमृता खानविलकर की इन अदाओं पर मर मिटते हैं फैंस


By Arbaaj31, Aug 2022 03:13 PMjagran.com

शॉर्ट और डीपनेक

एक्ट्रेस शॉर्ट और डीपनेक ब्लैक टॉप में कातिलाना अदाएं दिखा रही हैं।

डार्क मेकअप

अमृता खानविलकर ने इस तस्वीर में काफी डार्क मेकअप कर रखा है।

बिखरी जुल्फें

  एक्ट्रेस जब भी अपनी जुल्फों को बिखेरती हैं, फैंस दीवाने हो जाते हैं।

बोल्ड हैं अमृता 

अमृता ने अपने इंस्टाग्राम पर हाल में ही कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिसमें एक्ट्रेस बोल्ड दिख रही हैं।

डांस की क्वीन

अमृता इंडस्ट्री में एक्टिंग और डांस की क्वीन कही जाती हैं। वो डांस शोज जज भी रही हैं।

नच बलिए

अमृता खानविलकर टीवी के डांस शो नच बलिए 7 की विजेता भी रही हैं।

बॉलीवुड में डेब्यू

 अमृता ने बॉलीवुड में मुंबई मसाला फिल्म से डेब्यू किया था।

झलक दिखला जा

अमृता अब झलक दिखला जा के सीजन 10 में अपने डांस के जलवे बिखेरती नजर आएंगी।

ALL PHOTO CREDIT: INSTAGRAM