एशिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन देखने के लिए श्रीनगर का बनाएं प्लान


By Priyanka Singh20, Mar 2023 11:46 AMjagran.com

आम लोगों के लिए खुला ट्यूलिप गार्डन

एशिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन 19 मार्च से पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है। श्रीनगर की फेमस डल झील के किनारे बने इस ट्यूलिप गार्डन में 16 लाख फूल हैं।

देखने को मिलेंगे नए-नए फूल

ट्यूलिप गार्डन को देखने न सिर्फ भारत बल्कि विदेशों से लोग आते हैं। इस बार गार्डन में 4 नई प्रजाती के फूल देखने को मिलेंगे जिन्हें नीदरलैंडे्स से लाया गया है।

68 प्रजाति के फूल

तकरीबन 30 एकड़ जमीन में फैले इस ट्यूलिप गार्डन में 68 प्रजातियों के फूल हैं। जिसकी सुंगध पूरे वातावरण को महकाए रखती है।

2008 में पहली बार खोला गया था

साल 2008 में पहली बार ट्यूलिप गार्डन को लोगों के लिए खोला गया था। उस समय ट्यूलिप गार्डन में सिर्फ 50 हजार ही फूल थे।

फूलों की अन्य वैराइटी

यहां अलग-अलग रंगों के 15 लाख ट्यूलिप के अलावा गुलाबी तुरसावा, डैफोडिल, मस्कारा और सिकलेमेन जैसे अन्य दूसरे फूल भी देखने को मिलेंगे।

कहां बसा है ट्यूलिप गार्डन

डल झील के किनारे जबरवन पहाड़ियों के दमन में स्थित यह बाग लगभग 30 हेक्टेयर भूमि में फैला हुआ है।

3 से 5 हफ्ते तक खिला रहता है ट्यूलिप

ये रंग-बिरंगे फूल तीन से पांच हफ्ते तक खिले रहते हैं। इसके लिए साल भर गार्डन में ग्राउंड स्टाफ कड़ी मेहनत करते हैं।

सिराज बाग था ट्यूलिप गार्डन

सिराज बाग के नाम से मशहूर गार्डन को 2008 में जम्मू और कश्मीर राज्य के तत्कालीन मुख्यमंत्री गुलाम नबी आज़ाद ने इंदिरा गांधी मेमोरियल ट्यूलिप गार्डन नाम रखा।

अन्य आकर्षण

ट्यूलिप गार्डन के आकर्षण को बढ़ाने और आरामदायक बनाए के लिए यहां एक ओपन एयर कैफेटेरिया को बगीचे में स्थापित किया गया है, वह आने वाले पर्यटकों के लिए मुख्य आकर्षण होगा।

कैसे हुई थी विश्व गौरैया मनाने की शुरुआत और इसका महत्व?