वलीमा में पहनें Falaq Naazz के अट्रैक्टिव साड़ी-ब्लाउज


By Shradha Upadhyay22, Aug 2024 04:18 PMjagran.com

टीवी एक्ट्रेस फलक नाज

फलक नाज टीवी की फेमस अभिनेत्री हैं। जिन्होंने कई हिट टीवी शोज और रियलिटी शोज में काम किया है। डीवा इंडस्ट्री का फेमस चेहरा हैं।

शानदार ड्रेसिंग सेंस

अभिनेत्री का ड्रेसिंग सेंस बेहद शानदार होता है। जिसके चलते वो अपने लुक्स को लेकर सेंसेशन बनी रहती हैं। फलक इंडियन हो या वेस्टर्न हर लुक में कहर ढाती हैं।

फलक नाज अट्रैक्टिव साड़ी-ब्लाउज

आज हम आपको फलक के अट्रैक्टिव साड़ी-ब्लाउज दिखाने जा रहे हैं। जिन्हें कैरी करके आप अपने गॉर्जियस लुक का जलवा दिखा सकती हैं।

सिक्विन साड़ी लुक

अभिनेत्री मरून कलर की सिक्विन साड़ी कट स्लीव्स ब्लाउज में आपने प्रिटी लुक से फैंस को दीवाना बना रही हैं। इसके साथ मैचिंग स्टोन नेकपीस शानदार लग है।

बनारसी साड़ी लुक

वलीमा में आप इस तरह की ग्रीन बनारसी साड़ी रेनबो कलर ब्लाउज को स्टाइल कर सकती हैं। ये आपको पार्टी में एकदम डिफरेंट लुक देगी।

प्लेन साटन साड़ी

ग्रीन कलर की प्लेन साटन साड़ी गोल्डन वर्क ब्लाउज काफी ब्यूटीफुल लग रहा है। इसके साथ डार्क लिपस्टिक बोल्ड मेकअप टच दिया गया है।

गोटा वर्क साड़ी

आप इस तरह की गोटा वर्क साड़ी फुल स्लीव्स ब्लाउज के साथ वलीमा में पहनकर अपने लुक में चार चांद लगा सकती हैं।

व्हाइट रफल साड़ी

आप भी फलक की तरह व्हाइट रफल साड़ी के संग नेटिड वर्क वाला कट स्लीव्स ब्लाउज काफी जंच रहा है।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ