फलक नाज टीवी की फेमस अभिनेत्री हैं। जिन्होंने कई हिट टीवी शोज और रियलिटी शोज में काम किया है। डीवा इंडस्ट्री का फेमस चेहरा हैं।
अभिनेत्री का ड्रेसिंग सेंस बेहद शानदार होता है। जिसके चलते वो अपने लुक्स को लेकर सेंसेशन बनी रहती हैं। फलक इंडियन हो या वेस्टर्न हर लुक में कहर ढाती हैं।
आज हम आपको फलक के अट्रैक्टिव साड़ी-ब्लाउज दिखाने जा रहे हैं। जिन्हें कैरी करके आप अपने गॉर्जियस लुक का जलवा दिखा सकती हैं।
अभिनेत्री मरून कलर की सिक्विन साड़ी कट स्लीव्स ब्लाउज में आपने प्रिटी लुक से फैंस को दीवाना बना रही हैं। इसके साथ मैचिंग स्टोन नेकपीस शानदार लग है।
वलीमा में आप इस तरह की ग्रीन बनारसी साड़ी रेनबो कलर ब्लाउज को स्टाइल कर सकती हैं। ये आपको पार्टी में एकदम डिफरेंट लुक देगी।
ग्रीन कलर की प्लेन साटन साड़ी गोल्डन वर्क ब्लाउज काफी ब्यूटीफुल लग रहा है। इसके साथ डार्क लिपस्टिक बोल्ड मेकअप टच दिया गया है।
आप इस तरह की गोटा वर्क साड़ी फुल स्लीव्स ब्लाउज के साथ वलीमा में पहनकर अपने लुक में चार चांद लगा सकती हैं।
आप भी फलक की तरह व्हाइट रफल साड़ी के संग नेटिड वर्क वाला कट स्लीव्स ब्लाउज काफी जंच रहा है।