रश्मिका समेत इन सेलेब्स की भी वायरल हो चुकी हैं फेक तस्वीरें


By Ashish Mishra07, Nov 2023 12:44 PMjagran.com

फेक फोटो वायरल

बाॅलीवुड के कई स्टार्स ऐसे हैं जिनकी फोटो के साथ छेड़छाड़ करके वायरल की जा चुकी है। आइए जाते हैं कि किन-किन सेलेब्स के फेक फोटो वायरल हो चुके हैं?

रश्मिका मंदाना

इन दिनों एक फेक फोटो वायरल हो रही है। इसे एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना की तस्वीर बताया जा रहा है। जबकि यह फोटो मूल रूप से ब्रिटिश-भारतीय ज़ारा पटेल की है।

शाह रुख खान

बाॅलीवुड के किगं शाह रुख खान भी फेक फोटो वायरल का शिकार हो चुके हैं। जबकि वह फोटो शाह रुख खान की नहीं थी।

सोनम कपूर

एक्ट्रेस सोनम कपूर की अस्पताल में नवजात बच्चे को जन्म देने के बाद उसे गले लगाने का फेक फोटो वायरल हो चुका है।

रणवीर और दीपिका

बीजेपी का प्रचार कर रहे रणवीर और दीपिका की फोटो भी वायरल हो चुकी है। जबकि यह फोटो फेक थी।

रणवीर और आलिया

इन दोनों सेलेब्स के शादी की फेक तस्वीर वायरस हो चुकी है। रणवीर और आलिया की तस्वीर तब वायरल हुई जब दोनों की शादी ही नहीं हुई थी।

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या

इन दोनों स्टार्स के शादी की फेक तस्वीरें भी वायरल हो चुकी हैं। अभिषेक बच्चन ने जवाब देते हुए फोटो को फेक बताया था।

करीना कपूर खान

नवजात बच्चे के साथ करीना कपूर की फोटो वायरल हो चुकी थी। यह फेक छोटो बेटे तैमूर के जन्म के कुछ घंटे बाद ही वायरल हो गई थी।

पढ़ते रहें

एंटरटेनमेंट से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ