Facial at Home: पार्लर जैसे निखार के लिए घर पर इन 5 स्‍टेप्‍स में करें फेशियल


By Akshara Verma25, Jan 2025 02:15 PMjagran.com

फेशियल करने के 5 स्‍टेप्‍स

क्या आप भी हर महीने पार्लर में जा-जाकर फेशियल पर पैसे खर्च करके परेशान हो चुकी हैं? अगर हां, तो चिंता न करें। आज हम आपको 5 बेहद असरदार फेशियल स्‍टेप्‍स के बारे में बताने वाले हैं जिसे आप घर पर आसानी से कर सकती हैं।

चेहरा साफ करें

फेशियल करने से पहले सबसे पहले चेहरे को अच्छे से फेसवॉश से साफ करें। अगर आप बिल्कुल ग्लोइंग फेस चाहती हैं, तो कच्चे दूध से चेहरा को साफ करें। साफ करने के लिए एक कॉटन लें और डिप करके चेहरे पर अच्छे से मसलें।

स्टीम लें

चेहरे को साफ करने के बाद स्टीम लेना जरूरी है। इससे आपके पोर्स ओपन हो जाते है और चेहरे पर अच्छी खासी चमक आती है। इसके लिए एक कटोरी गर्म पानी लें और उसे चेहरे के पास लाकर स्टीम लें। आप तौलिया से सिर और चेहरे को ढके, ताकि स्टीम का असर अच्छे से बना रहें। इसे करीब 5-10 मिनट तक के लिए करें।

स्क्रब करें

चेहरे की डेड स्किन सेल्स से छुटकारा पाने के लिए एक्सफोलिएशन जरूरी होती हैं। चेहरे पर स्क्रब करने के लिए नींबू के छिलके के पाउडर को बेकिंग सोडा, गुलाब जल में मिलकर एक पेस्ट बना लीजिए। फिर इसे चेहरे पर लगाकर करीब 2-3 मिनट के लिए स्क्रब करें। ऐसा करने से चेहरे की डेड स्किन धीरे धीरे कम होने लगती हैं।

ब्लीच लगाएं

स्क्रब करने के बाद आप ब्लीचिंग कर सकती हैं। यह चेहरे के रंग रूप को सुंदर बनाने में मदद करता है। आप शहद को हाथों में लेकर 15- 20 मिनट तक के लिए अपने चेहरे पर लगाएं। यह नेचुरल ब्लीचिंग का काम करता है।

फेस मास्क लगाएं

चेहरे को घर बैठे ग्लोइंग बनाने के लिए हम फेशियल करना पसंद करते है। यह फेशियल का सबसे जरूरी स्टेप होता है। फेस मास्क लगाने से चेहरा ग्लो और शाइन करने लगता हैं। घर पर फेशियल, आप महीने में 2 बार जरूर करें।

नीम, दही और खीरे का फेस पैक

फेस पैक बनाने के लिए आप नीम की पत्तियां, 1 केला, आधा खीरा और 2 चम्मच दही लीजिए। इन सब चीजों को बाउल में डालकर अच्छा सा पेस्ट बना लें। फिर इसे चेहरे पर करीब 20-30 मिनट तक लगाए और गुनगुने पानी से साफ कर लें। आपकी स्किन सोने जैसी चमक उठेगी।

आप अपने चेहरे को ताजगी और निखार देने के लिए घर बैठे ही इन स्‍टेप्‍स से फेशियल कर सकती हैं। फैशन और स्टाइल से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहे jagran.com के साथ। Image Credit: FreePik