बजट 2023 में आम आदमी के लिए क्या होगा खास, जानिए


By Farhan Khan01, Feb 2023 09:46 AMjagran.com

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बुधवार को आम बजट संसद में पेश करेंगी।

आखिरी बजट

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का ये आखिरी पूर्ण बजट होने वाला है।

आर्थिक सर्वेक्षण

बजट से पहले मंगलवार को वित्त मंत्री की ओर से वित्त वर्ष 2022-23 का आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया गया था।

विकास दर

सर्वेक्षण में बताया गया कि चालू वित्त वर्ष की विकास दर 7 प्रतिशत की तुलना में 2023-24 में भारत की अर्थव्यवस्था 6.5 प्रतिशत की गति से बढ़ने की उम्मीद है।

महंगाई दर

आर्थिक सर्वेक्षण में यह भी बताया गया था कि नवंबर में महंगाई दर 6 प्रतिशत के नीचे आ गई थी।

ईएमआई में छूट

इस बार बजट 2023 में सरकार होम लोन पर दी जाने वाली ईएमआई में छूट वृद्धि की जा सकती है।

बचत योजनाओं पर छूट

छोटी बचत योजनाओं पर मिलने वाली छूट को लेकर बड़ा एलान होने की उम्मीद है।

स्लैब में बदलाव

महंगाई को देखते हुए व्यक्तिगत कर में छूट को लेकर भी बड़ा एलान होने की उम्मीद की जा रही है।