ज्यादा पसीना आना कौन-सी बीमारी का संकेत हो सकता है?


By Farhan Khan27, Jun 2024 11:13 AMjagran.com

पसीना आना

गर्मियों में अक्सर हमें पसीना आता है, वहीं अगर आपको बिना किसी वजह के अचानक ज्यादा पसीना आने लगे, तो यह खतरे की घंटी हो सकती है।

ज्यादा पसीना आना इस बीमारी के संकेत

आज हम आपको बताएंगे कि अगर किसी व्यक्ति को ज्यादा पसीने आ रहे हैं, तो यह किसी बीमारी के संकेत हो सकते हैं। आइए इसके बारे में जानें।

किडनी पर असर

जब बॉडी से ज्यादा पसीना निकलता है, तब इस बात के संकेत मिलते हैं कि शरीर में सोडियम की कमी हो सकती है, जिसका सीधा असर किडनी पर होता है।

हार्ट अटैक

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, ज्यादा पसीना आना हाइपरहाइड्रोसिस का संकेत है, जिसकी वजह से हार्ट अटैक आ सकता है।

हो सकती है वॉमिटिंग

ज्यादा पसीना आने से आपको वॉमिटिंग भी हो सकती है। इस संकेत को बिल्कुल भी नजरअंदाज न करें। तुरन्त डॉक्टर से कंसल्ट करें।

डिमेंशिया होने का खतरा

एक स्टडी में यह पाया गया है कि अगर आपको ज्यादा पसीने आ रहे हैं, तो यह डिमेंशिया का भी खतरा हो सकता है।

ब्रेन स्ट्रोक

अगर आपको जरूरत से ज्यादा पसीना आ रहा है, तो आपको ब्रेन स्ट्रोक हो सकता है। तुरंत डॉक्टर को दिखाएं।

ज्यादा पसीना आने का कारण

बॉडी में ज्यादा पसीना आने के पीछे मोटापा, वायरल इंफेक्शन और डायबिटीज जैसी बीमारियां हो सकती हैं।

आपको भी अगर ज्यादा पसीना आता है, तो इन संकेतों को पहचान कर तुरन्त डॉक्टर के पास जाएं। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com