गर्मियों में अक्सर हमें पसीना आता है, वहीं अगर आपको बिना किसी वजह के अचानक ज्यादा पसीना आने लगे, तो यह खतरे की घंटी हो सकती है।
आज हम आपको बताएंगे कि अगर किसी व्यक्ति को ज्यादा पसीने आ रहे हैं, तो यह किसी बीमारी के संकेत हो सकते हैं। आइए इसके बारे में जानें।
जब बॉडी से ज्यादा पसीना निकलता है, तब इस बात के संकेत मिलते हैं कि शरीर में सोडियम की कमी हो सकती है, जिसका सीधा असर किडनी पर होता है।
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, ज्यादा पसीना आना हाइपरहाइड्रोसिस का संकेत है, जिसकी वजह से हार्ट अटैक आ सकता है।
ज्यादा पसीना आने से आपको वॉमिटिंग भी हो सकती है। इस संकेत को बिल्कुल भी नजरअंदाज न करें। तुरन्त डॉक्टर से कंसल्ट करें।
एक स्टडी में यह पाया गया है कि अगर आपको ज्यादा पसीने आ रहे हैं, तो यह डिमेंशिया का भी खतरा हो सकता है।
अगर आपको जरूरत से ज्यादा पसीना आ रहा है, तो आपको ब्रेन स्ट्रोक हो सकता है। तुरंत डॉक्टर को दिखाएं।
बॉडी में ज्यादा पसीना आने के पीछे मोटापा, वायरल इंफेक्शन और डायबिटीज जैसी बीमारियां हो सकती हैं।
आपको भी अगर ज्यादा पसीना आता है, तो इन संकेतों को पहचान कर तुरन्त डॉक्टर के पास जाएं। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com