'भाभी जी घर पर हैं' सीरियल की फेमस एक्ट्रेस Soumya Tandon अपनी एक्टिंग के साथ साथ आउटफिट्स को लेकर भी काफी फेमस है। एक्ट्रेस के एथनिक आउटफिट्स पतली लड़कियों के लिए एकदम परफेक्ट ऑप्शन है। आइए नजर डालते है।
मेहंदी फंक्शन के लिए यह सूट एकदम परफेक्ट ऑप्शन है। यंग गर्ल्स पतली कमर को अट्रैक्टिव दिखने के लिए इस सूट को पहनकर ग्लैमरस लुक ले सकती हैं।
पार्टी में फिगर को फ्लॉन्ट करने के साथ लुक को एलिगेंट बनाने के लिए आप एक्ट्रेस की यह नेट साड़ी को ट्राई करें। गर्ल्स साड़ी पर लाइट मेकअप के साथ ब्रेड हेयर स्टाइल को ट्राई कर सकती हैं।
घर की शादी में रॉयल लुक कैरी करने के लिए आप एक्ट्रेस के व्हाइट लहंगे को पहनकर रानी जैसा लुक कैरी कर सकती हैं। लहंगे के साथ रॉयल ज्वेलरी आपको मेहफिल की शान बना देगी।
एक्ट्रेस ने क्रिम और गोल्डन बॉर्डर वाली साड़ी को स्टाइलिश ब्लाउज के साथ स्टाइल किया है। आप पार्टी में मॉडर्न लुक के लिए साड़ी को पहनकर फिगर को फ्लॉन्ट कर सकती हैं।
फिगर और पर्सनैलिटी को ग्लैमरस लुक देने के लिए आप टाइट बन या वेवी हेयर स्टाइल के साथ लहंगे को पहन सकती हैं। यह लहंगा रॉयल लुक देने के साथ आपको मेहफिल की स्पॉटलाइट बनाएगा।
एक्ट्रेस ने फुल स्लीव्स ब्लाउज के साथ साड़ी को स्टाइल किया है। साथ ही, यह साड़ी देखने में बेहद खूबसूरत लग रही है। यंग गर्ल्स और महिलाएं फंक्शन या शादी में डिसेंट के साथ क्लासी लुक के लिए साड़ी को न्यूड मेकअप के साथ कैरी करें।
फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए देखते रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Instagram (@saumyas_world_)