एथनिक से लेकर वेस्टर्न ड्रेस में Mahira ने बिखेरा जलवा


By Akshara Verma24, Mar 2025 11:30 AMjagran.com

Mahira के गॉर्जियस एथनिक-वेस्टर्न ड्रेस

आजकल एकट्रेस Mahira Sharma क्रिकेटर Mohammad Siraj के साथ रिलेशनशिप की अफवाहों को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही हैं। लड़कियां एक्ट्रेस के एथनिक और वेस्टर्न ड्रेसेज से काफी इंस्पायर होती हैं। आइए नजर डालते हैं।

स्लिट शिमरी ड्रेस

बर्थडे पार्टी और नॉर्मल पार्टीज में पहनने के लिए एक्ट्रेस की ड्रेस एकदम परफेक्ट ऑप्शन है। यंग गर्ल्स ड्रेस के साथ बोल्ड मेकअप ट्राई कर सकती हैं।

डिजाइनर ब्लाउज

एक्ट्रेस ने प्लेन साड़ी के साथ वी नेक ब्लाउज को स्टाइल किया है। साथ ही, ब्लाउज का डिजाइन काफी यूनिक और अट्रैक्टिव है। फैशनेबल दिखने के लिए आप एक्ट्रेस के ब्लाउज को स्कर्ट के साथ भी कैरी कर सकती हैं।

ऑफ शोल्डर ड्रेस

ऑफ शोल्डर बॉडीकॉन ड्रेस में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। आप मिनिमल मेकअप के साथ ड्रेस को बर्थडे पर पहनकर हॉट और सेसी लुक कैरी कर सकती हैं।

लॉन्ग सूट

Mahira ने ब्लैक लॉन्ग स्लीव्स वाले अनारकली सूट को सिल्वर झुमके को स्टाइल किया है। यंग गर्ल्स फंक्शन में परी जैसी दिखने के लिए एक्ट्रेस के सूट लुक को कॉपी करें।

लॉन्ग फ्लोरल गाउन

Mahira लॉन्ग व्हाइट ऑफ शोल्डर गाउन में एकदम प्रिंसेस जैसी लग रही हैं। आप इंगेजमेंट पर गॉर्जियस दिखने के लिए एक्ट्रेस के गाउन को ग्लिटरी मेकअप के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

प्रिंटेड साड़ी

ब्रालेट ब्लाउज के साथ एक्ट्रेस ने प्रिंटेड साड़ी को स्टाइल किया है, जो काफी अट्रैक्टिव लुक दे रहा है। Mahira की साड़ी यंग गर्ल्स कॉलेज में स्टाइलिश लुक कैरी करने के लिए वियर कर सकती हैं।

फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए देखते रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Instagram (@mahirasharma)