ईशा गुप्ता बॉलीवुड की बोल्ड अभिनेत्री होने के साथ ब्यूटी पेजेंट की भी विनर रह चुकी हैं। जो कि कई हिट फिल्मों जन्नत 2, राज 3 और रुस्तम जैसी फिल्मो में नजर आ चुकी हैं।
एक्टिंग के अलावा अभिनेत्री साल 2007 में मिस इंडिया इंटरनेशनल का ख़िताब जीत कर देश का नाम रोशन कर चुकी हैं।
ईशा गुप्ता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। जो कि अपने लुक्स के जलवे से फैंस को दीवाना बनाए रहती हैं।
आज हम आपको एक्ट्रेस के डीपनैक ब्लाउज का स्टाइलिश कलेक्शन दिखाने जा रहे हैं। जो कि हैवी ब्रेस्ट पर काफी हॉट लुक देते हैं।
अभिनेत्री का हेवी वर्क टसल लेस ब्लाउज काफी डिजाइनर है। इसे एक्ट्रेस ने लहंगे के साथ पेयर किया है।
इस हेक्सागॉन डीपनैक ब्लाउज डिजाइन में ईशा काफी हॉट अंदाज में नजर आ रही हैं। आप भी डीवा के इस लुक को लहंगे के साथ पेयर कर सकती हैं।
सिंपल और हैवी सभी तरह की साड़ियों के साथ आप इस तरह के कट स्लीव्स डीपनैक ब्लाउज को कैरी कर सकती हैं।
आप लहंगे या साड़ी के साथ कंट्रास्ट में नेटिड ब्लाउज डिजाइन से खुद को स्टाइलिश बना सकती हैं।