हैवी ब्रेस्ट गर्ल्स पहनें Esha Deol जैसे बोल्ड ब्लाउज


By Shradha Upadhyay20, Aug 2024 01:59 PMjagran.com

ईशा देओल बॉलीवुड अभिनेत्री

ईशा देओल दिग्गज एक्ट्रेस हेमा मालिनी की बेटी हैं। जो अपने करियर में कई शानदार फिल्मों में एक्टिंग से दिल जीत चुकी हैं।

सोशल मीडिया पर जलवा

अभिनेत्री इन दिनों पर्दे से दूर सोशल मीडिया सोशल मीडिया पर जलवा बिखेरती नजर आती हैं। उनके इंडियन से लेकर वेस्टर्न हर लुक कातिलाना होता है।

ईशा देओल बोल्ड ब्लाउज

आज हम आपको ईशा के बोल्ड ब्लाउज का कलेक्शन दिखाने जा रहे हैं। जिन्हें हैवी ब्रेस्ट गर्ल्स कैरी करके जलवा दिखा सकती हैं।

जिग जैक डिजाइन

अभिनेत्री ने बेज कलर के शाइनी लहंगे के संग जिग जैक डिजाइन ब्लाउज पहना हुआ है। जो काफी हॉट लुक दे रहा है।

हाई नेक ब्लाउज

ईशा देओल का ब्लैक हाई नेक नेटिड स्टाइलिश लुक दे रहा है। यंग गर्ल्स इस लुक को फेस्टिव और वेडिंग दोनों सीजन में ट्राई कर सकती हैं।

स्ट्रैपी ब्लाउज

आजकल ऐसे स्ट्रैपी ब्लाउज काफी फैशन में चल रहे हैं। ऐसे में आप चाहे तो अभिनेत्री के इस ब्लाउज डिजाइन को कॉपी कर सकती हैं।

कट स्लीव्स विद स्वीट हार्ट नेक

हैवी ब्रेस्ट गर्ल्स ऐसे स्वीट हार्ट नेक विद कट स्लीव्स ब्लाउज में बोल्ड नजर आएंगी। इसे आप साड़ी लहंगे किसी के भी संग स्टाइल कर सकती हैं।

ग्लास नेक ब्लाउज

ऐसे ग्लास नेक ब्लाउज हमेशा फैशन में रहते हैं। आप भी डीवा के जैसा लुक कैरी करके खुद को गॉर्जियस लुक दे सकती हैं।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ