कंगना रनौत की इमरजेंसी मूवी सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस मूवी को कंगना ने डायरेक्ट भी किया है। आइए जानते हैं कि इमरजेंसी मूवी पहले दिन कितने करोड़ की कमाई की है?
इमरजेंसी मूवी में कंगना रनौत ने जबरदस्त एक्टिंग की हैं। इनकी एक्टिंग को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और मूवी की तारीफ भी कर रहे हैं।
सैकनिल्क रिपोर्ट के अनुसार, यह मूवी रिलीज होने के पहले दिन 2.35 करोड़ की कमाई करने में सफल रही है। शुरुआत में इमरजेंसी अच्छी कमाई नहीं कर पाई।
इस मूवी में भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जिंदगी से जुड़ी घटनाओं के बारे में दिखाया गया है। इसमें 1975 के राजनीतिक उथल-पुथल को दिखाने का प्रयास किया गया है।
इस मूवी में कंगना रनौत के अलावा अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े और मिलिंद सोमन ने किरदार निभाया है। इन एक्टर्स की एक्टिंग को लोग खूब पसंद कर रहे हैं।
इस मूवी से पहले कंगना रनौत को तेजस मूवी में देखा गया था। यह मूवी 1.25 करोड़ रुपए से ओपनिंग की थी। वहीं, इमरजेंसी 2.35 करोड़ की ओपनिंग की है।
इमरजेंसी और आजाद दोनों मूवी एक ही दिन यानी 17 जनवरी 2025 को रिलीज हुई। इन दोनों को बीच क्लैश देखा जा सकता है। इमरजेंसी को आजाद का सामना करना पड़ रहा है।
सैकनिल्क रिपोर्ट के अनुसार, आजाद मूवी पहले दिन 1.50 करोड़ कमाई की है। इस मूवी में रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी और अजय देवगन के भांजे अमन देवगन ने डेब्यू किया है।
मूवी के कलेक्शन को जानने समेत एंटरटेनमेंट से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें JAGRAN.COM के साथ