ब्रॉड शोल्डर पर जचेंगे Elli Avrram के बोल्ड ब्लाउज


By Shradha Upadhyay01, May 2024 12:32 PMjagran.com

एली अवराम शानदार अभिनेत्री

स्वीडिश अभिनेत्री एली अवराम आज शानदार बॉलीवुड एक्ट्रेस बन चुकी हैं। हिंदी नहीं आने के बावजूद अबतक एली कई हिंदी फिल्मों में अभिनय से दिल जीत चुकी हैं।

एली अवराम हॉट लुक्स

अभिनेत्री अपने हॉट लुक्स से भी अक्सर सोशल मीडिया पर फैंस जो घायल करती नजर आती हैं। उनका हर लुक काफी बोल्ड और ग्लैमरस होता है।

एली अवराम ड्रेसिंग सेंस

वही अगर एली अवराम के ड्रेसिंग सेंस की बात की जाय तो विदेशी मूल की इस अभिनेत्री पर वेस्टर्न से लेकर इंडियन हर ऑउटफिट जंचते हैं।

एली अवराम बोल्ड ब्लाउज

तो आइये आज हम आपको डीवा के बोल्ड ब्लाउज डिजाइन दिखाने जा रहे हैं। जो कि साड़ी और लहंगे हर किसी के साथ खूब जचेंगे।

डीपनैक चोली

एक्ट्रेस ने बेज कलर के क्रैप लहंगे के साथ शिमरी डीपनैक चोली पेयर की है। जो कि काफी प्रिटी लग रही है। वेडिंग के लिए ये लुक बेस्ट है।

नूडल स्ट्रैप चोली

गोल्डन ग्लिटरी लहंगे के साथ कंट्रास्ट नूडल स्ट्रैप शिमरी चोली काफी सूट कर रही हैं। आप भी इसे कॉपी करके खुद को बोल्ड बना सकती हैं।

लीफ शेप ब्लाउज

साड़ी और लहंगे के साथ इस तरह के लीफ शेप ब्लाउज डिजाइन हमेशा ट्रेंड में रहते हैं। ये सिंपल दिखने के साथ काफी स्टाइलिश लुक देते हैं।

हाई नेक ब्लाउज

ब्रॉड शोल्डर पर इस तरह के बैक हाई नेक ब्लाउज काफी मॉडर्न लुक देते हैं। आप भी इस वेडिंग सीजन इन्हें ट्राई कर सकते हैं।

ऐसे ही हसीनाओं के बोल्ड ब्लाउज डिजाइन के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ