तीज पर ड्रेस के साथ कैरी करें ये एलिगेंट नेकलेस, लगेंगी परम सुंदरी


By Priyam Kumari25, Jul 2025 06:00 PMjagran.com

हरियाली तीज फैशन टिप्स

हिंदू धर्म में हरियाली तीज का खास महत्व है। इस पावन अवसर पर महिलाएं 16 श्रृंगार करके भगवान शिव की आराधना करती हैं।

ट्रेडिशनल ड्रेस के लिए नेकलेस

तीज पर खूबसूरत दिखने की चाह हर महिला रखती है। अगर आपने ड्रेस सेलेक्ट कर लिया है, लेकिन नेकलेस खरीदने में कंफ्यूज हैं, तो इन डिजाइन से आइडिया लें।

चोकर नेकलेस

तीज पर अगर आप लहंगा पहन रही हैं, तो ऐसे चोकर नेकलेस ट्राई कर सकती हैं। यह आपकी खूबसूरती में चार-चांद लगा देगा।

पर्ल नेकलेस

साड़ी लुक को क्लासी और शानदार बनाना चाहती हैं, तो एक्ट्रेस जैसा पर्ल नेकलेस चुनें।

थ्री लेयर नेकलेस

तीज पर यदि सिंपल ड्रेस पहन रही हैं, तो लुक को हैवी बनाने के लिए थ्री लेयर नेकलेस पहन सकती हैं।

गोल्ड नेकलेस

कुछ महिलाएं त्योहार पर गोल्ड ज्वेलरी पहनना पसंद करती हैं। अगर आप भी उनमें से हैं, तो एक्ट्रेस के लुक को कॉपी करें।

डायमंड कट नेकलेस

साड़ी या लहंगा पर डायमंड कट नेकलेस बहुत प्यारा लुक देगा। इसलिए ऐसे ज्वेलरी को जरूर ट्राई करें।

मल्टीकलर नेकलेस

तीज पर मल्टीकलर नेकलेस पहना सकती हैं। यह आपको अट्रेक्टिव और एलिगेंट लुक देगा।

इन नेकलेस डिजाइन्स को तीज पर कॉपी करें। फैशन से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Instagram