Eid Skin Care Tips: चेहरे पर आएगा चांद जैसा नूर, अपनाएं ये टिप्स


By Akshara Verma18, Mar 2025 03:30 PMjagran.com

ईद पर अपनाएं स्किन केयर टिप्स

लड़कियां ईद आने से पहले अपनी बेजान और रूखी त्वचा देखकर परेशान हो जाती हैं, जी हां। आज स्टोरी में हम आपके लिए कुछ ऐसे आसान और असरदार टिप्स लेकर आए हैं, जिन्हें आप इस्तेमाल करके ईद पर अपनी स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बना सकती हैं। आइए जानते हैं।

क्लींजिंग करें

चेहरे को चमक देने के लिए आप दिन में करीब 2 बार क्लींजिंग करें। ऐसा करने से आपके चेहरे पर मौजूद गंदगी, डलनेस और ऑयल कम हो जाएगा। आप सुबह और सोने से पहले चेहरे को फेस वॉश से वॉश करें। यह आपको ताजगी देगा।

हल्दी के पानी से स्टीम लें

चेहरे को ग्लोइंग और अट्रैक्टिव बनाने के लिए आप हल्दी के पानी से स्टीम ले सकती हैं। हल्दी में मौजूद एक्टिव कंपाउंड स्किन को ग्लोइंग बनाता है। साथ ही, गर्म पानी आपके चेहरे के पोर्स को खोलकर गंदगी को साफ करने में मदद करेंगे।

एलोवेरा और गुलाब जल

आप चेहरे को ग्लोइंग बनाने के लिए एलोवेरा जेल और गुलाब जल को मिक्स करके लगा सकती हैं। यह त्वचा को ठंडक के साथ साथ हाइड्रेट भी करेगा। आप रात को सोने से पहले इस पैक को लगा सकती है।

बर्फ से मसाज करें

खूबसूरत दिखने के लिए आप चेहरे पर बर्फ से मसाज करें। रोज सोने से पहले या सुबह उठने के बाद एक बर्फ की क्यूब लेकर पूरे चेहरे पर अच्छे से मसाज कर सकती हैं। ऐसा करने से चेहरे पर धीरे धीरे ग्लो आने लगता है।

बेसन और दही का फेस पैक

दही में एंटी-ऑक्सिडेंट्स के गुण पाए जाते हैं, जो आपकी त्वचा को हाइड्रेट और मुलायम बना देंगे। आप दही में बेसन को मिलकर एक गाढ़ा पेस्ट बना लें। फिर हफ्ते में 2 बार चेहरे पर लगाएं। यह पेस्ट आपको नेचुरल निखार देगा।

सनस्क्रीन का करें इस्तेमाल

चेहरे को सूरज की किरणों से बचाने के लिए आप सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें। ऐसा करने से आपके चेहरे की त्वचा डल और खराब होने से बचेगी। साथ ही, आपको इंस्टेंट निखार भी मिलेगा।

आप ईद पर हमारे बताए गए इन स्किन केयर रूटीन को जरूर ट्राई करें। फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए देखते रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: FreePik