वजन घटाने के साथ बॉडी को भी करें डिटॉक्स इन आसान टिप्स की मदद से


By Priyanka Singh24, Nov 2022 01:57 PMjagran.com

पानी पिएं

बॉडी को डिटॉक्स करने के लिए पानी से बेहतर कुछ नहीं हो सकता। दिन भर में 8-10 ग्लास पानी पिएं। इससे आपके शरीर से सारे टॉक्सिंन्स बाहर निकल जाएंगे। पानी पीते रहने से आपको एनर्जी भी मिलेगी।

नींबू पानी पिएं

अपने दिन की शुरुआत नींबू पानी के साथ करें। एक ग्लास गर्म पानी में आधा चम्मच नींबू का रस या उसकी स्लािसेज डालें। नींबू पानी शरीर को तेजी से डिटॉक्स करता है।

फाइबर की मात्रा बढ़ाएं

फाइबर को नेचुरल डिटॉक्सीफाइंग एजेंट माना जाता है। अपनी डाइट में खूब फाइबर शामिल करें। इसके लिए खीरा, गाजर, सैलेज, स्प्राउट्स, फल, हरी पत्तेदार सब्जियां और नट्स खाएं।

एक कप ग्रीन टी का

अगर आप सुबह नींबू पानी पीना भूल जाएं तो कोई बात नहीं। दिन में जितनी बार पानी पिएं वो गरम पिएं और एक कप ग्रीन टी तो जरूर पिेएं। ग्रीन टी एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होती है।

प्रोटीन की मात्रा बढ़ाएं

वजन घटाने में प्रोटीन सबसे ज्यादा असरदार माना जाता है। प्रोटीन मसल्स बनाने में भी मदद करता है। अपनी डाइट में अंडे, चना, बीन्स, दाल और फलियों को शामिल करें।

एक्सरसाइज जरूर करें

फेस्टिवल के बाद शरीर में जमा हुई कैलोरीज़ को कम करने का सबसे कारगर तरीका है एक्सरसाइज करना। अपने डेली रूटीन से 15-20 मिनट का टाइम वर्कआउट के लिए जरूर निकालें।