बॉडी से अनचाहे बालों को हटाने के लिए अपनाएं ये असरदार उपाय


By Farhan Khan03, Oct 2025 11:51 AMjagran.com

स्किन पर अनचाहे बाल आना

हर किसी की चाहत होती है कि उसकी स्किन ग्लास जैसी चमकती रहे, लेकिन अनचाहे बाल हमारी स्किन के लिए परेशानी का सबब बन जाते हैं। हालांकि इनके लिए कुछ ब्यूटी प्रोडक्ट्स इस्तेमाल किए जाते हैं।

ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना

इन ब्यूटी प्रोडक्ट्स के अपने साइड इफेक्ट्स होते हैं और इनका अनचाहे बाल हटाने का प्रोसेस भी काफी दर्दनाक होता है और कई बार तो ऐसा भी होता है कि स्किन पर घाव भी बन जाता है।

अनचाहे बाल हटाने के असरदार उपाय

आज हम आपको कुछ ऐसे असरदार उपायों के बारे में बताएंगे, जिन्हें आजमाने से आपके अनचाहे बाल बिना दर्द के हट जाएंगे। आइए इन उपायों के बारे में विस्तार से जानें, ताकि आपको सही जानकारी हो सकें।

हल्दी और दूध

आप स्किन पर अनचाहे बाल हटाने के लिए हल्दी और दूध का इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि इन दोनों चीजों में नेचुरल एंटीसेप्टिक गुण पाए जाते हैं। आप इन दोनों चीजों को कुछ इस तरह से लगा सकते हैं।

हल्दी और दूध लगाने का तरीका

सबसे पहले एक चम्मच हल्दी पाउडर लें और इसमें पर्याप्त मात्रा में दूध मिलाएं औप गाढ़ा पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को अनचाहे बालों वाले हिस्से पर लगाएं। इस जगह को 20 मिनट बाद धो लें।

शेविंग करें

बॉडी से अनचाहे बालों को हटाने के लिए आप शेविंग भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको एक अच्छी क्वालिटी का रेजर और शेविंग जेल चाहिए। इससे बेहद आसानी से बाल हट जाएंगे।

हेयर रिमूवल क्रीम

बॉडी से अनचाहे बालों को हटाने के लिए क्रीम भी एक शानदार विकल्प हो सकता है। इसके लिए आप हेयर रिमूवल क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह क्रीम काफी असरदार मानी जाती है।

हेयर रिमूवल क्रीम लगाने का तरीका

आपको हेयर रिमूवल क्रीम बॉडी पर मौजूद अनचाहे बालों पर लगानी है। क्रीम लगाने के तकरीबन 15 से 20 मिनट के बाद अनचाहे बालों जगह को धो लें। बिना दर्द के आपके बाल हट जाएंगे।

लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com