दोमुंहे बालों से कैसे पाएं छुटकारा?


By Priyam Kumari26, Dec 2024 02:49 PMjagran.com

बाल

हर किसी की चाह होती है कि उसके बाल लंबे-घने और खूबसूरत हों। हालांकि कई बार कुछ कारणों से ये ख्वाहिश पूरी नहीं हो पाती।

डैमेज हेयर

अगर आपके भी कंघी करते वक्त अक्सर बाल फंस जाते हैं, तो इसका मतलब यह है कि आपके बाल डैमेज या दोमुंहे भी हैं।

दोमुंहे बालों को कारण

दोमुंहे बाल अक्सर अधिक हीट या केमिकल के इस्तेमाल से भी हो सकता है। साथ ही, हाथों से दोमुंहे बालों को तोड़ना या धूप में अधिक बाहर रहना भी हो सकता है।

कैसे पाएं छुटकारा?

दोमुंहे बालों से छुटकारा पाने के लिए आज हम आपके लिए कुछ आसान टिप्स और ट्रिक्स बताने जा रहे हैं, जिन्हें ट्राई करके इनसे राहत पा सकती हैं।

बालों को करें ट्रिम

अक्सर हमें बालों को 6 महीने पर एक बार ट्रिम करने की सलाह दी जाती है। लेकिन आप स्ट्रेटनर और ब्लो ड्रायर का इस्तेमाल करती हैं, तो हर 4 महीने में बालों को ट्रिम करें।

पिलो कवर

दोमुंहे बालों का कारण आपका पिलो कवर भी हो सकता है। आप सैटिन के पिलो कवर का ही इस्तेमाल करें।

ओवर शैम्पू

कई बार लोग जरूरत से ज्यादा शैम्पू का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन ज्यादा शैम्पू का उपयोग करना भी बालों के लिए हानिकारक है। ऐसा करने से दोमुंहे बाल होना शुरू हो जाते हैं।

गर्म पानी से न करें हेयर वॉश

ज्यादातर लोग सर्दियों में गर्म पानी से नहाते हैं, जो स्किन के साथ ही बालों के लिए भी नुकसानदायक होता है। गर्म पानी से हेयर वॉश करने से दोमुंहे बालों जैसी समस्या हो सकती है।

ब्यूटी और हेल्थ से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva