सर्दियों में 1 महीने तक खाएं ये ड्राई फ्रूट्स, बदल जाएगी सेहत


By Ashish Mishra24, Dec 2024 12:30 PMjagran.com

ड्राई फ्रूट्स खाना

अक्सर लोग सर्दी के मौसम में ड्राई फ्रूट्स खाना पसंद करते हैं। इससे शरीर को पर्याप्त एनर्जी मिलती है। आइए जानते हैं कि सर्दियों में कौन से ड्राई फ्रूट्स खाने चाहिए?

खानपान पर ध्यान देना

शरीर को हेल्दी रखने के लिए खानपान पर विशेष ध्यान देना चाहिए। इसके लिए डाइट में पोषक युक्त चीजों को शामिल करना चाहिए।

सर्दी में कौन-से ड्राई फ्रूट्स खाएं

कई ड्राई फ्रूट्स ऐसे होते हैं, जिसे सर्दियों में खाना लाभकारी होता है। इसके खाने से शरीर को ताकत मिलती है और कमजोरी भी दूर होने लगती है।

किशमिश खाएं

इसमें आयरन, कैल्शियम और पोटेशियम होते हैं, जो शरीर के लिए फायदेमंद होते हैं। इसे सर्दी में खाने से शरीर हेल्दी रहता है और ठंड भी नहीं लगती है।

पिस्ता का सेवन करें

इसमें विटामिन बी6, मैग्नीशियम, और पोटेशियम होते हैं। इसे सर्दी में खाने से शरीर को पर्याप्त एनर्जी मिलती है। यह याददाश्त को बरकरार रखने में मददगार है।

बादाम खाएं

इसमे विटामिन-ई, मैग्नीशियम और पोटेशियम होते हैं। इसे खाने से पूरे दिन शरीर में ताजगी बनी रहती है। इसके भिगोकर सुबह खाना अच्छा माना जाता है।

अखरोट खाएं

इसमें ओमेगा-3 फैटी एसिड, विटामिन ई, और मैग्नीशियम होते हैं, जो शरीर को ऊर्जा प्रदान करने में मदद करते हैं। इसे खाने से दिमाग हेल्दी रहता है।

शरीर को मिलती है एनर्जी

सर्दियों में इन ड्राई फ्रूट्स को खाने से शरीर को पर्याप्त एनर्जी मिलती है। इसके साथ ही, कमजोरी की समस्या भी दूर होती है।

पढ़ते रहें

शरीर को हेल्दी रखने वाली चीजों के बारे में जानने समेत लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ