बरसात में घर से सीलन की बदबू दूर करने के ट्राई करें ये नुस्खे


By Priyam Kumari27, Jul 2025 06:00 PMjagran.com

घर में सीलन की समस्या

बारिश का मौसम गर्मी से राहत दिलाने के साथ कई परेशानियों को साथ लेकर आता है। इस मौसम में हर जगह पानी, घरों में सीलन जैसी समस्याएं होती हैं।

घर को सीलन से कैसे बचाएं?

बरसात के कारण अक्सर घरों में सीलन हो जाती है, जिससे पूरा घर बदबूदाक हो जाता है। कुछ महिलाएं इस नेगेटिव वाइब्स का संकेत भी मानती हैं।

बदबू दूर करने के लिए नुस्खे

अगर आप बरसात से मौसम में घरों में सीजन की बदबू से परेशान हैं, तो इन टिप्स की मदद से राहत पा सकते हैं।

कैंडल या कपूर जलाएं

कपूर या खुशबूदार कैंडल जलाने से घर की हवा शुद्ध होती है और सीलन की गंध भी गायब हो जाती है।

नींबू-बेकिंग सोडा का कॉम्बो

बेकिंग सोडा और नींबू का पेस्ट बनाकर दीवारों या फर्श के कोनों पर लगाएं, सीलन की बदबू तुरंत कम हो जाएगी।

नीम की पत्त‍ियां रखें

नीम में एंटीफंगल गुण होते हैं जो सीलन से होने वाली दुर्गंध और बैक्टीरिया को दूर रखने में मदद करते हैं।

नमक से करें नमी कंट्रोल

कपड़े या अलमारियों में थोड़ा नमक रख दें, यह हवा की नमी को सोख लेता है और बदबू को भी रोकता है।

हवादार बनाएं कमरा

बरसात में भी जब मौका मिले तो खिड़कियां और दरवाजे खोलें। ताजी हवा घर को बदबू और फंगस से बचाएगी।

इन टिप्स की मदद से बदबू से राहत पाएं। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva