बारिश का मौसम गर्मी से राहत दिलाने के साथ कई परेशानियों को साथ लेकर आता है। इस मौसम में हर जगह पानी, घरों में सीलन जैसी समस्याएं होती हैं।
बरसात के कारण अक्सर घरों में सीलन हो जाती है, जिससे पूरा घर बदबूदाक हो जाता है। कुछ महिलाएं इस नेगेटिव वाइब्स का संकेत भी मानती हैं।
अगर आप बरसात से मौसम में घरों में सीजन की बदबू से परेशान हैं, तो इन टिप्स की मदद से राहत पा सकते हैं।
कपूर या खुशबूदार कैंडल जलाने से घर की हवा शुद्ध होती है और सीलन की गंध भी गायब हो जाती है।
बेकिंग सोडा और नींबू का पेस्ट बनाकर दीवारों या फर्श के कोनों पर लगाएं, सीलन की बदबू तुरंत कम हो जाएगी।
नीम में एंटीफंगल गुण होते हैं जो सीलन से होने वाली दुर्गंध और बैक्टीरिया को दूर रखने में मदद करते हैं।
कपड़े या अलमारियों में थोड़ा नमक रख दें, यह हवा की नमी को सोख लेता है और बदबू को भी रोकता है।
बरसात में भी जब मौका मिले तो खिड़कियां और दरवाजे खोलें। ताजी हवा घर को बदबू और फंगस से बचाएगी।
इन टिप्स की मदद से बदबू से राहत पाएं। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva