सूख गया है मस्कारा? अपनाएं ये ट्रिक्स


By Priyam Kumari18, Sep 2025 06:23 PMjagran.com

सूखा मस्कारा कैसे ठीक करें?

कई मेकअप प्रोडक्ट्स ऐसे होते हैं, जिनका इस्तेमाल लगातार न किया जाए तो वो सूखने लगते हैं। बात करें मस्कारा की तो यह आई मेकअप के लिए सबसे जरूरी माना जाता है।

मस्कारा रीयूज करने के टिप्स

अक्सर मस्कारा सूखने पर लोग उसे फेंक देते हैं, लेकिन पुराना मस्कारा फेंकने से पहले इन ट्रिक्स को आजमाएं और इसे फिर से यूज में ला सकती हैं।

गर्म पानी का ट्रिक

मस्कारा ट्यूब को 3–5 मिनट के लिए थोड़े गर्म पानी में रखें। ध्यान दें कि बहुत गर्म पानी से मस्कारा खराब हो सकता है।

आई ड्रॉप की कुछ बूंदें डालें

मस्कारा सूख गया है तो उसमें 1–2 बूंदें सुरक्षित आई ड्रॉप डालें। यह मस्कारा को नरम कर देता है और आसानी से लगाने योग्य बनाता है।

हल्का हिलाना

ब्रश को अंदर बाहर करने के बजाय, ट्यूब को हल्के से घुमाएं। ध्यान रखें कि मस्कारा में हवा न जाए, बस मिश्रण ठीक हो जाए।

नई ब्रश इस्तेमाल करें

पुरानी ब्रश में सूखापन और गंदगी जमा हो सकती है। साफ और नई स्पूल ब्रश से मस्कारा आसानी से और अच्छी तरह लगेगा।

समय पर बदलें

मस्कारा अधिक पुराना हो गया है तो बदल देना ही सुरक्षित है। पुराना मस्कारा आंखों में संक्रमण का खतरा बढ़ा सकता है।

जरूरी टिप्स

मस्कारा को ठंडी और सूखी जगह पर रखें। ऊपर बताई गई ट्रिक्स से यह लंबे समय तक इस्तेमाल योग्य रहेगा। हमेशा साफ-सफाई और सुरक्षा का ध्यान रखें।

इन टिप्स की मदद से मस्कारे को सूखने से बचाएं। ऐसी ही तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva