कॉन्टैक्ट लेंस लगाते समय इन बातों का रखें ध्यान


By Priyam Kumari17, Nov 2025 04:45 PMjagran.com

कॉन्टैक्ट लेंस का कैसे करें यूज?

कॉन्टैक्ट लेंस पहनना आसान है, लेकिन छोटी-सी गलती भी आंखों को नुकसान पहुंचा सकती है। अगर आप भी कॉन्टैक्ट लेंस का इस्तेमाल करते हैं, तो इन बातों का जरूर ध्यान रखें।

पहले हाथ अच्छी तरह धोएं

लेंस लगाने से पहले हाथ साबुन से धोकर सुखाएं। गंदे हाथ बैक्टीरिया आंखों तक पहुंचा सकते हैं।

लेंस को सही तरह से साफ करें

लेंस को ताजे सॉल्यूशन से धोएं और कभी भी पुराने सॉल्यूशन का इस्तेमाल न करें। इससे इंफेक्शन की संभावना कम होती है।

लेंस को उल्टा-सीधा चेक करें

पहनने से पहले देखें कि लेंस उलटा न हो। सही लेंस कप जैसा दिखता है और किनारे बाहर की ओर नहीं मुड़ते।

सूखी और साफ आंखों में ही लगाएं

अगर आंखों में जलन, दर्द या लालपन है तो लेंस न पहनें। यह लक्षण इंफेक्शन का संकेत हो सकते हैं।

मेकअप से पहले लेंस पहनें

कॉन्टैक्ट लेंस लगाने के बाद ही मेकअप करें। इससे पार्टिकल्स आंखों में जाने से बचते हैं।

लेंस पहनकर न सोएं

लेंस लगाकर सोने से आंखों में ऑक्सीजन की कमी हो जाती है और इंफेक्शन का खतरा बढ़ता है। हमेशा सोने से पहले निकालें।

एक्सपायरी डेट चेक करें

लेंस और सॉल्यूशन की एक्सपायरी डेट कभी नजरअंदाज न करें। एक्सपायर्ड प्रोडक्ट आंखों के लिए बेहद हानिकारक होते हैं।

लेंस पहनते समय बस इन सावधानियों का पालन करें। ऐसी ही तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva