Monsoon Car Care


By Sonali singh20, Jul 2022 04:03 PMjagran.com

Monsoon Care

मानसून में अधिक बारिश और जलजमाव की वजह से कार चलाते समय इसे काफी नुकसान पहुंचता है, लेकिन कार के इन टिप्स को अपनाकर आप गाड़ी को सुरक्षित रख सकते हैं।

टायरों की करें चेकिंग

बारिश शुरू होने से पहले टायरों की ग्रिप चेक कर लें और अगर इसके रबर घिस चुके हैं तो इसे जल्द बदल लें।

लाइट्स को कर लें दुरुस्त

मानसून के समय रात के साथ-साथ दिन में भी कम विजिब्लिटी के कारण लाइट्स जलाने की जरूरत होती है। इसलिए हेडलाइट के साथ ही टेललाइट और इंडिकेटर लाइट को सही कर लें।

ब्रेक टाइट करना है जरूरी

बारिश में सड़कों पर फिसलन बढ़ जाती है, जिससे ब्रेक्स को पेशेवर द्वारा चेक कराना चाहिए। जितनी जल्दी हो सके खराब हो चुके पार्ट्स को बदल दें।

अन्डर बॉडी की सुरक्षा

मानसून में कार का निचला बॉडी सबसे ज्यादा पानी के संपर्क में रहता है। इसलिए इस पर डीजल या इंजन ऑयल की लेयर लगा दें।

वाइपर को कर लें चेक

साल भर इस्तेमाल नहीं किये जाने की वजह से कार वाइपर बहुत बार काम नहीं करता। इसलिए बारिश से पहले इसे भी चेक करा लें।

प्री-मानसून सर्विसिंग

बारिश से पहले कार सर्विसिंग करने से बारिश के दौरान इंजन पर कम दबाव पड़ता है। साथ ही एक्सटिरीयर पर पॉलिसींग होने की वजह से पानी के धब्बे भी नहीं आते।

कवर का ना करें इस्तेमाल

बारिश में कवर लगाने पर कार के अंदर अतिरिक्त नमी आ जाती है और यह बॉडी को खराब कर देती है, इसलिए मानसून में कवर ना लगाएं।

विंडस्क्रीन वाशर का इस्तेमाल

बारिश के समय विंडस्क्रीन पर पानी के दाग को खत्म करने के लिए विंडस्क्रीन वाशर का इस्तेमाल किया जाता, इसलिए बारिश से पहले इसे चेक जरूर कर लें।

पार्किंग से चोरी हो गई कार, तो जान लें नियम