Diwali 2025: मेकअप करते समय ध्यान रखें ये बातें


By Priyam Kumari13, Oct 2025 01:23 PMjagran.com

दिवाली मेकअप टिप्स

मेकअप अच्छा हो तो दिवाली के पूरे लुक पर चार-चांद लग जाते हैं। वैसे तो त्योहार पर मेकअप करना हर लड़की को पसंद होता है, लेकिन कुछ चीजों का ध्यान रखना जरूरी है।

स्किन को करें तैयार

मेकअप लगाने से पहले हमेशा फेस को क्लीन और मॉइस्चराइज करें। इससे मेकअप लंबे समय तक टिकता है और स्किन सेहतमंद रहती है।

प्राइमर का इस्तेमाल करें

फाउंडेशन लगाने से पहले प्राइमर लगाएं। यह मेकअप को स्मूद और लंबे समय तक टिकाऊ बनाता है।

लाइट और सही फाउंडेशन चुनें

अपनी स्किन टोन के अनुसार फाउंडेशन चुनें। ज्यादा भारी फाउंडेशन त्वचा को ऑयली दिखा सकता है।

आई मेकअप पर ध्यान दें

आंखों के लिए वाटरप्रूफ आईलाइनर और मस्कारा चुनें, ताकि धुआं या पसीने से मेकअप न खराब हो।

हाइलाइटर और ब्लश

हाइलाइटर और ब्लश का इस्तेमाल सही तरीके से करें। मेकअप को ज्यादा हाइलाइट न करें। ऐसे में कम से कम नेचुरल लुक बेहतर रहता है।

लिपस्टिक और लिपलाइनर का मेल

लिपलाइनर से लिपस्टिक को टिकाऊ बनाएं। त्योहार के समय लंबे समय तक रिफ्रेश करने की जरूरत कम होती है।

सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल

मेकअप के बाद सेटिंग स्प्रे लगाएं। यह पूरे दिन मेकअप को बनाए रखता है और स्किन फ्रेश दिखती है।

दिवाली पर मेकअप करते समय हल्का और नेचुरल लुक अपनाएं। ऐसी ही तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva & Instagram