महिलाएं अक्सर खास मौके पर साड़ी को स्टाइल करना कभी नहीं भूलती हैं। साड़ी पहनते समय इन्हें फिक्स करने के लिए सेफ्टी पिन का इस्तेमाल करना पड़ता है।
लेकिन कई बार जल्दबाजी में सेफ्टी पिन लगाते वक्त साड़ी में फंस जाती है और साड़ी फट जाती है। साथ ही, महंगी और नई साड़ी खराब हो जाती है।
ऐसे में आज हम आपको लिए कुछ सेफ्टी पिन हैक्स लेकर आए हैं, जिनकी मदद से आप अपनी नई और अच्छी साड़ी को फटने से बचा सकती हैं।
साड़ी या दुपट्टे में पिन लगाने से पहले आप सेफ्टी पिन में कलरफुल बटन लगा लें। ऐसा करने से आपकी साड़ी फटेगी नहीं और कपड़े सुरक्षित रहेगा।
आप सेफ्टी पिन में माथे पर लगने वाली बिंदी का उपयोग कर सकती हैं। इसकी मदद से कपड़ा फटने से बच जाएगा।
साड़ी या दुपट्टे को फटने से बचाने के लिए आप सेफ्टी पिन पर कोई पॉलीथिन या पेपर का टुकड़ा फंसा सकती हैं। ऐसा करने से कपड़ा फटेगा नहीं।
साड़ी या दुपट्टा पर सेफ्टी पिन लगाने से पहले पिन के ऊपर एक छोटा-सा मोती फंसा सकती हैं। इसकी मदद से कपड़े पिन में नहीं अटकेगा और फटने से भी बच जाएगा। यह बहुत ही आसान तरीका है।
आप सेफ्टी पिन के बीच में टेप का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। इसकी मदद से साड़ी में पिन नहीं उलझेगी।
फैशन और हैक्स से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva