Black Heads होंगे गायब, अपनाएं ये घरेलू नुस्खे


By Priyam Kumari27, Dec 2024 02:42 PMjagran.com

ब्लैकहेड्स

हर कोई चाहता है कि वह सबसे खूबसूरत दिखाई दे। लेकिन कई लोग ब्लैकहेड्स से परेशान रहते हैं। ये सबसे ज्यादा नाक पर होते हैं। इसके वजह से चेहरा बेजान और डल लगने लगता है।

ब्लैकहेड्स कैसे करें रिमूव?

हालांकि, ब्लैकहेड्स रिमूव करने के लिए मार्केट्स में कई तरह के प्रोडक्ट्स मिल जाते हैं, लेकिन आज आपके लिए कुछ घरेलू नुस्खे के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप खूबसूरत नजर आएंगी।

ब्लैकहेड्स क्यों होते हैं?

कई बार ब्लैकहेड्स आपको शर्मिंदा भी कर सकते हैं। बता दें कि ब्लैकहेड्स का कारण प्रदूषण, डेड स्किन सेल्स का जमा होना, हार्मोनल बदलाव और स्किन के पोर्स का बड़ा होना भी हो सकता है। आइए अब जानते हैं इससे छुटकारा कैसे पाएं।

शहद

ब्लैकहेड्स रिमूव करने के लिए आप शहर का इस्तेमाल करें। शहर स्किन के पोर्स को साफ करने में मदद करता है। शहद को ब्लैकहेड्स पर लगाकर 15-20 मिनट बाद धो लें।

बेकिंग सोडा

ब्लैकहेड्स को दूर करने के लिए बेकिंग सोडा एक रामबाण उपाय है। बेकिंग सोडा में नेचुरल एक्सफोलिएंट गुण होते हैं, जो डेड सेल्स को साफ करने में मदद करता है। आप बेकिंग सोडा का पेस्ट बनाकर ब्लैकहेड्स लगाएं, फिर 10-15 मिनट बाद धो लें।

टमाटर

टमाटर त्वचा के लिए काफी तरीके से फायदेमंद होता है। टमाटर में लाइकोपीन होता है, जो स्किन को साफ और डेड सेल्स को हटाने में मदद करता है। आप टमाटर को ब्लैकहेड्स पर लगाएं और 10-15 मिनट बाद धो लें।

नींबू का रस

नींबू में साइट्रिक एसिड होता है, जिसके इस्तेमाल से ब्लैकहेड्स कम होते हैं। नींबू का रस पानी में मिलाकर ब्लैकहेड्स पर लगाएं और 15-20 मिनट बाद धो लें।

इसी तरह की तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva