Dunki Box Office: शाह रुख की हैट्रिक, 'डंकी' ने पहले दिन की करोड़ों की कमाई


By Shradha Upadhyay22, Dec 2023 12:47 PMjagran.com

शाह रुख 'डंकी' रिलीज

कल 21 दिसंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों शाह रुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'डंकी' थियेटर्स में आखिर रिलीज हो गई। फिल्म को पहले दिन अच्छा रिस्पॉन्स मिला।

शाह रुख हैट्रिक

शाह रुख खान की जवान और पठान के बाद यह हैट्रिक है। एक्टर की साल 2023 में 3 फिल्में रिलीज हो गई। जिनमें तीनों को दर्शकों ने खूब प्यार दिया।

डंकी ओपनिंग डे कलेक्शन

वही राजकुमार हिरानी डॉयरेक्ट फिल्म 'डंकी' ने ओपनिंग डे पर करोड़ों की कमाई कर डाली। सेकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर करीब 30.25 करोड़ का बिजनेस किया है।

जवान, पठान से निकली आगे?

हालांकि शाह रुख खान की यह फिल्म जवान और पठान से पहले दिन की कमाई में आगे नहीं निकल पाई है। परंतु आने वाले दिनों में फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिलने की उम्मीद है।

जवान-पठान फर्स्ट डे कलेक्शन

आपको बता दें जवान ने पहले दिन 75 करोड़, जबकि पठान ने 57 करोड़ की शानदार ओपनिंग की थी। वही डंकी फर्स्ट डे 30 करोड़ की ही कमाई कर पाई।

फिल्म बजट

शाह रुख खान की फिल्म 120 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई है। फिल्म में 5 दोस्तों की गजब कहानी दिखाई है। जो आपको हंसाएगी भी और रुलाएगी भी।

पहली बार स्क्रीन शेयर

वही डंकी फिल्म के जरिये पहली बार तापसी पन्नू और शाह रुख की जोड़ी स्क्रीन शेयर करती नजर आ रही है।

डंकी स्टार कास्ट

फिल्म में शाह रुख खान के अलावा तापसी पान्नू, विक्की कौशल, बोमन ईरानी, सतीश कौशिक जैसे अहम किरदार भी नजर आएंगे।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ