Dunki Advance Booking: शाह रुख की फिल्म ने रिलीज से पहले ही की करोड़ों की कमाई


By Akanksha Jain20, Dec 2023 03:18 PMjagran.com

शाह रुख खान की फिल्म

शाह रुख खान और राजकुमार हिरानी की अपकमिंग फिल्म फिलहाल काफी ज्यादा चर्चा में बनी हुई है।

डंकी

राजकुमार हिरानी की इस फिल्म का नाम डंकी है। फिल्म डंकी को लोग रिलीज होने से पहले ही बहुत प्यार मिल रहा है। 

डंकी रिलीज डेट

आपको बता दें कि फिल्म डंकी 21 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म के लिए लोग बहुत ज्यादा एक्साइटेड हैं।

डंकी की एडवांस बुकिंग

वहीं फिल्म डंकी की एडवांस बुकिंग की बात की जाए तो एडवांस बुकिंग बहुत तेज हो रही है। देखना ये है कि क्या डंकी सालार को पीछे छोड़ेगी?

की करोड़ों की कमाई

डंकी की अब तक इंडिया में 3 लाख 60 हजार 564 से ज्यादा टिकट बिक्री हो चुकी है और फिल्म को ओवरऑल इंडिया में टोटल 12, 607 के करीब शोज मिले हैं।

शानदार कास्ट

फिल्म की कास्ट भी काफी शानदार है। शाह रुख खान के साथ इस फिल्म में तापसी पन्नू और विक्की कौशल भी नजर आएंगे।

गाने हो रहे वायरल

कास्ट के साथ साथ फिल्म के गानों को भी लोग बहुत प्यार दे रहे हैं। डंकी का गाना लुट-पुट गया बहुत ज्यादा वायरल हुआ। 

शाह रुख की तीसरी फिल्म

आपको बता दें कि शाह रुख खान ने 4 साल बाद सिनेमा में वापसी की है। डंकी एक्टर की तीसरी फिल्म है जो इस साल रिलीज होने जा रही है।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ