'रिसेप्शन पार्टी' में पहनें इशिता दत्ता की शानदार साड़ियां


By Shradha Upadhyay27, Nov 2023 01:55 PMjagran.com

इशिता दत्ता

इशिता दत्ता बॉलीवुड की फेमस अभिनेत्री हैं। जो कि टीवी से फिल्मों तक में अपनी छाप छोड़ चुकी हैं। आज एक्ट्रेस किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं।

ग्लैमरस लुक का तड़का

आज अभिनेत्री सोशल मीडिया पर अपने ग्लैमरस लुक का तड़का भी लगाती नजर आती हैं। डीवा हर इंडियन लुक कहर ढाती हैं।

साड़ी लुक्स

आज हम आपको इशिता दत्ता के शानदार साड़ी लुक्स दिखाने जा रहे हैं। जिन्हें आप रिसेप्शन पार्टी में पहनकर अपने लुक में चार चांद लगा सकती हैं।

बॉर्डर साड़ी

हाल में एक्ट्रेस ने डार्क कलर की सिल्क ऑरेंज बॉर्डर साड़ी वी नेक ब्लाउज में अपना खूबसूरत लुक शेयर किया है। इसके साथ उन्होंने बन हेयर स्टाइल विद साइड फ्लावर पेयर किया है।

सेक्विन साड़ी

अभिनेत्री का रेड सेक्विन साड़ी लुक भी बेहद खूबसूरत है। जो कि आपको रिसेप्शन पार्टी में एकदम स्टाइलिश लुक देगा।

बनारसी साड़ी

बनारसी साड़ियों का फैशन सदाबहार रहता है। ऐसे में एक्ट्रेस इस पर्पल शेडिड साड़ी बालों में गजरा लगाए बेहद गॉर्जियस लग रही हैं।

टिशू साड़ी

इन दिनों टिशू साड़ी का भी जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। ऐसे में आप इशिता के इस लुक को भी कॉपी कर सकते हैं।

रफल साड़ी

यंग गर्ल्स पार्टी में एक्ट्रेस की रफल साड़ी कट स्लीव्स ब्लाउज कानों में बिग झुमके लुक को कैरी कर सकती हैं।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ