Dream Girl की बर्थडे पार्टी में 90s हसीनाओं ने बिखेरा जलवा


By Shradha Upadhyay17, Oct 2023 01:17 PMjagran.com

ड्रीम गर्ल

बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी ने कल 16 अक्टूबर को अपना 75वां जन्मदिन मनाया। ऐसे में उनके जन्मदिन की पार्टी के मौके पर कई बॉलीवुड सितारों ने शिरकत की।

रेखा

हेमा जी के जन्मदिन के खास मौके पर 90s ब्यूटी रेखा सफेद कलर की साड़ी पहनें बालों में गजरा लगाए हमेशा की तरह बेहद खूबसूरत नजर आई।

माधुरी दीक्षित

एवरग्रीन ब्यूटी माधुरी दीक्षित भी इस खास मौके पर लेवेंडर कलर की शिमरी साड़ी में कहर ढहा रही थीं।

विद्या बालन

डर्टी पिक्चर गर्ल विद्या बालन भी पर्पल कलर की रॉयल सिल्क साड़ी में पार्टी की शान बनी रहीं।

रानी मुखर्जी

ड्रीम गर्ल की बर्थडे पार्टी में रानी मुखर्जी ने भी अपने इंडियन लुक का जलवा बिखेरा।

रवीना टंडन

90 ब्यूटी रवीना टंडन व्हाइट कलर के वेस्टर्न ऑउटफिट में बेहद ग्लैमरस लग रही थीं।

शिल्पा-शमिता

इसके साथ ही शिल्पा शेट्टी और उनकी बहन शमिता येलो कलर के देसी लुक में गॉर्जियस नजर आ रही थीं। एक्ट्रेसेज के साथ उनकी मां भी रेड साड़ी में नजर आई।

ईशा देओल

वही हेमा मालिनी जी की बेटी ईशा देओल गोल्डन शिमरी गाउन में काफी प्रिटी लग रही थीं। 1 Dream Girl की बर्थडे पार्टी में 90s हसीनाओं ने बिखेरा जलवा

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ