सनातन धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व होता है। इस दिन पूजा-पाठ करने से जीवन में खुशहाली बनी रहती है। आइए जानते हैं कि निर्जला एकादशी के दिन क्या दान करना चाहिए?
पंचांग के अनुसार, 06 जून 2025 को निर्जला एकादशी मनाई जाएगी। वहीं, वैष्णव जन इस एकादशी को 07 जून को मनाएंगे।
पंचांग के अनुसार, ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि की शुरुआत 06 जून को देर रात 02 बजकर 15 मिनट से होगी।
कई चीजें ऐसी होती हैं, जिसे निर्जला एकादशी के दिन दान करना शुभ होता है। इससे साधक की किस्मत चमकने लगती है।
निर्जला एकादशी के दिन गरीब और जरूरतमंद लोगों को धन का दान करना चाहिए। इसे दान करने से जीवन में किसी भी चीज की कमी नहीं होती है।
निर्जला एकादशी पर वस्त्र का दान करना चाहिए। इसे दान करने से परिवार के सदस्यों के बीच प्रेम बढ़ता है और तरक्की के रास्ते खुलते हैं।
इस दिन गरीब और जरूरतमंद लोगों को अन्न का दान करना चाहिए। इसे दान करने से धन का भंडार भरा रहता है।
गृह क्लेश का सामना करने वाले लोगों को निर्जला एकादशी के दिन इन चीजों का दान करना चाहिए। इससे परिवार में सुख-समृद्धि का आगमन होता है।
दान करने वाली चीजों के बारे में जानने समेत अध्यात्म से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ