कार्तिक का महीना बेहद शुभ माना जाता है। इस दौरान पूरी सच्ची श्रद्धा के साथ भगवान विष्णु, मां लक्ष्मी और तुलसी जी की पूजा की जाती है। ऐसा करने से आपके बिगड़े काम धीरे-धीरे बन सकते हैं।
आज हम आपको एक ऐसी आरती के बारे में बताएंगे, जिसे कार्तिक माह में करने से धन की वर्षा हो सकती है। आइए इस आरती के बारे में जानें, ताकि आपको सही जानकारी हो सकें।
हम आपको तुलसी की आरती के बारे में बता रहे हैं। इसे आपके घर में धन का आगमन हो सकता है। आपको कर्ज की समस्या से मुक्ति मिल सकती है। बिगड़े काम बन सकते हैं।
तुलसी महारानी नमो-नमो, हरि की पटरानी नमो-नमो । धन तुलसी पूरण तप कीनो, शालिग्राम बनी पटरानी ।
जाके पत्र मंजरी कोमल, श्रीपति कमल चरण लपटानी ॥ तुलसी महारानी नमो-नमो, हरि की पटरानी नमो-नमो ।
धूप-दीप-नवैद्य आरती, पुष्पन की वर्षा बरसानी । छप्पन भोग छत्तीसों व्यंजन, बिन तुलसी हरि एक ना मानी ॥
तुलसी महारानी नमो-नमो, हरि की पटरानी नमो-नमो । सभी सखी मैया तेरो यश गावें, भक्तिदान दीजै महारानी ।
नमो-नमो तुलसी महारानी, तुलसी महारानी नमो-नमो ॥ तुलसी महारानी नमो-नमो, हरि की पटरानी नमो-नमो ।
इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। अध्यात्म से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com