हफ्ते में 1 बार करें यह काम, बाल होंगे कमर तक लंबे


By Akanksha Jain04, Apr 2024 04:58 PMjagran.com

लंबे और घने बाल

हर लड़की की चाहत होती है कि उसके बाल लंबे और घने हो और कहा भी जाता है कि लड़की की खूबसूरती उसके बालों से होती है।

बाल होंगे कमर तक लंबे

अगर आप भी अपने बालों को बढ़ाना चाहती हैं और उन्हें कमर तक करना चाहती हैं तो आज की स्टोरी आपके लिए ही है।

बिजी लाइफस्टाइल

बिजी लाइफ स्टाइल की वजह से हम खुद का ख्याल भी नहीं रख पाते हैं। जिसकी वजह से हमारे बाल पतले हो जाते हैं।

डस्ट से झड़ते हैं बाल

 बाहर का पॉल्यूशन और डस्ट की वजह से बाल झड़ते हैं और हम कितनी भी कोशिश कर लें बाल झड़ना कम नहीं होते। 

हफ्ते में करें सिर्फ यह एक काम

आप हफ्ते में बस एक काम करें जिससे आपको बाल लंबे हो जाएंगे। हफ्ते में किसी भी दिन रात में आप बालों में तेल की मसाज जरूर करें।

शैम्पू और कंडिशनर

इसके बाद सुबह उठकर बालों को धोएं और शैंपू करने के बाद कंडीशनर का जरूर उपयोग करें। इससे आपके बाल सोफ्ट होंगे।

ट्रिमिंग है जरूरी

अगर बालों की ग्रोथ तेज करनी है तो बालों की टाइम टाइम पर ट्रिमिंग जरूर करवानी चाहिए, इससे ग्रोथ जल्दी होती है।

हेल्दी खाना और लाइफ स्टाइल

हेल्दी खाना और हेल्दी लाइफ स्टाइल से भी बालों पर बहुत फर्क पड़ता है। बालों को हेल्दी रखने के लिए भरपूर मात्रा में पानी का सेवन भी करना चाहिए।

बालों से जुड़ी हर समस्याओं का हर जानने के लिए जुडे रहें www.jagran.com के साथ