हिंदू धर्म में कुछ पेड़-पौधों को विशेष महत्व दिया गया है। इन पेड़-पौधों में तुलसी भी शामिल है। तुलसी के पौधे में धन की देवी मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु का वास माना जाता है। तुलसी की मंजरी भी काफी पवित्र मानी जाती है।
आज हम आपको तुलसी की मंजरी से जुड़े कुछ ऐसे उपायों के बारे में बताएंगे, जिन्हें अगर आप फॉलो करते हैं, तो इससे आपकी किस्मत खुल सकती है। आइए इन उपायों के बारे में विस्तार से जानें।
अगर आप भगवान विष्णु की पूजा में तुलसी की मंजरी अर्पित करते हैं, तो इससे भगवान विष्णु आपसे प्रसन्न हो सकते हैं। इसके चलते आपकी मन की मुराद पूरी हो सकती है।
घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास हो और नकारात्मक ऊर्जा का खात्मा हो जाए, तो इसके लिए आपको तुलसी की मंजरी पर्स में रख सकते हैं। जल्द ही इसके पॉजिटिव रिजल्ट आपके सामने होंगे।
जो लोग धन संबंधी परेशानियों से जूझ रहे हैं और इससे राहत पाना चाहते हैं, तो ऐसे में उन लोगों को लाल कपड़े में मंजरी को बांधकर तिजोरी में रखना चाहिए।
घर में धन का आगमन होता रहे और धन की तिजोरी कभी खाली न हो, तो ऐसे में आपको धन की देवी मां लक्ष्मी के समक्ष तुलसी की मंजरी अर्पित करनी चाहिए।
तुलसी मंजरी को गंगाजल में मिलाकर इसका छिड़काव पूरे घर में करने से आपकी बंद किस्मत का ताला धीरे-धीरे खुल सकता है। इसके चलते आपके बिगड़े काम भी बन सकते हैं।
हालांकि, आपको तुलसी की मंजरी से जुड़े ये उपाय करते समय इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि आपके मन में किसी भी तरह का नकारात्मक भाव नहीं होना चाहिए।
इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। अध्यात्म से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com