सनातन धर्म में हर दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित है। शनिवार का दिन शनि देव की पूजा और शनि ग्रह को समर्पित है।
इस दिन किए गए कुछ विशेष उपाय शनि देव को प्रसन्न करते हैं और कुंडली में शनि की स्थिति को मजबूत करते हैं। व्यक्ति के जीवन से दुखों का अंत होता है।
शनिदेव को कर्मफल दाता के नाम से भी जाना जाता है। कहते हैं कि व्यक्ति के अच्छे-बुरे कर्मों का हिसाब शनि देव करते हैं।
ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि अगर आप शनिवार के दिन चुपचाप ये काम करते हैं तो इससे आपके जीवन में हमेशा खुशहाली बनी रहेगी।
शनि के बुरे प्रभाव को कम करने के लिए शनि यंत्र की पूजा करें। मांसाहार का त्याग करें और सामर्थ्य अनुसार गरीबों को दान करना चाहिए।
शनिवार के दिन ब्रह्म मुहूर्त में पीपल के पेड़ में जल अर्पित करें। इसके साथ ही ‘ऊं शं शनैश्चराय नम:’ मंत्र का जाप करें।
इसके बाद पीपल को छूकर प्रणाम करें और सात बार परिक्रमा करें। इस उपाय को करने से शनि महाराज शीघ्र प्रसन्न हो जाते हैं।
अगर आपके ऊपर कर्ज का बोझ बढ़ गया है, तो इससे मुक्ति के लिए शनिवार के दिन काली गाय को बूंदी के लड्डू खिलाएं।
अगर आप भी शनिदेव को प्रसन्न करना चाहते हैं तो ये उपाय जरूर करें। अध्यात्म से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com