हिंदू धर्म शास्त्र के मुताबिक, काल भैरव जयंती बेहद शुभ मानी जाती है। यह जयंती हर साल मार्गशीर्ष माह में आने वाली कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि पर मनाई जाती है। इस बार काल भैरव जयंती 12 नवंबर को मनाई जाएगी।
आज हम आपको कुछ ऐसे उपायों के बारे में बताएंगे, जिन्हें अगर आप काल भैरव जयंती पर आजमाते हैं, तो इससे आपके जीवन में खुशियां आ सकती हैं। आइए इन उपायों के बारे में विस्तार से जानें।
जो जातक कर्ज जैसी भयंकर समस्या से जूझ रहे हैं और इससे राहत पाना चाहते हैं, तो ऐसे में उन जातकों को काल भैरव जयंती पर काल भैरव देव के मंत्रों का जप करना चाहिए। जल्द आपका काम हो जाएगा।
जिन लोगों के काम बार-बार बनते-बनते बिगड़ जाते हैं। उन जातकों के लिए यह उपाय काफी प्रभावी माना जाता है। ऐसे जातकों को भैरव चालीसा या भैरव अष्टक का पाठ करना चाहिए।
काल भैरव जयंती के दिन पूजा के समय काल भैरव जी के चरणों में एक काले रंग का धागा अर्पित करने से आपकी बंद किस्मत का ताला धीरे-धीरे खुल जाएगा।
काल भैरव जयंती के दिन काले कुत्ते को रोटी देना बेहद शुभ माना जाता है। इससे आपके घर में धन का आगमन हो सकता है। इसके अलावा धन की तिजोरी भी कभी खाली नहीं होगी।
काल भैरव जयंती के दिन पूजा के बाद भैरव बाबा को मीठी रोटी का भोग लगाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है और नकारात्मक ऊर्जा का खात्मा होने लगता है। रिजल्ट आपके सामने होगा।
अगर आप काल भैरव जयंती के दिन काल भैरव की पूजा-अर्चना करते हैं, तो इससे आपको राहु के प्रभाव से राहत मिल सकती है। इसके चलते आपके जीवन में खुशियां आ सकती हैं।
इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। अध्यात्म से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com