सप्ताह के सातों दिन किसी न किसी देवी को समर्पित होते हैं। मंगलवार का दिन हनुमान जी के लिए हैं।
इस दिन हनुमान जी की विशेष पूजा की जाती हैं। बजरंगबली की पूजा करने से कुंडली में व्याप्त अशुभ ग्रहों का प्रभाव समाप्त हो जाता है।
मंगलवार के दिन कुछ विशेष उपाय करने से हनुमान जी बेहद प्रसन्न होते हैं। आइए इन उपायों के बारे में विस्तार से जानें।
मंदिर परिसर के बाहर निःशुल्क हनुमान चालीसा का दान करें। इस उपाय को करने से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं।
इस दिन बजरंगबली को बूंदी के लड्डूओं का भोग चढ़ाएं। ऐसा करने से हनुमान जी बेहद खुश होते हैं।
बजरंगबली को सिंदूर का चोला चढ़ाएं। सिंदूर और चमेली का तेल अर्पित करें। यह उपाय करने से हनुमान जी बेहद प्रसन्न होते हैं।
करियर और कारोबार में तरक्की और उन्नति पाने के लिए मंगलवार के दिन स्नान-ध्यान कर हनुमान जी की पूजा करें।
मंगलवार के दिन हनुमान जी के चरणों में तुलसी के पत्ते चढ़ाएं। इससे हनुमान जी बहुत प्रसन्न होते हैं।
अगर आप भी हनुमान जी को प्रसन्न करना चाहते हैं, तो ये उपाय जरूर करें। अध्यात्म से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com