New Year 2023 Upay: भाग्य चमकाने के लिए नए साल से पहले करें ये ज्योतिष संबंधी उप


By Shivani Singh29, Nov 2022 04:03 PMjagran.com

लाल किताब के अचूक उपाय

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, नए साल 2023 में देवी-देवता की कृपा पाने के साथ लाइफ में तरक्की पाने के लिए कुछ उपाय करना शुभ होगा।

हनुमान जी को चढ़ाएं चोला

भगवान हनुमान की पूजा करने के साथ साल में कम से कम दो बार चोला चढ़ाएं। ऐसा करने से बजरंगबली जल्द प्रसन्न होते हैं।

नारियल करेगा नजर दोष दूर

नए साल के मंगलवार, गुरुवार या फिर शनिवार के दिन एक नारियल लेकर अपने और सदस्यों के ऊपर से 21 बार उतार लें और फिर इसे पानी में बहा दें।

काला सुरमा लगाएं

नए साल में 11 दिन लगातार आंखों में काला सुरमा लगाएं। माना जाता है कि ऐसा करने से रोग, दोष और भय से छुटकारा मिल जाता है।

कंबल करें दान

नए साल में पहले वाले पहले शनिवार के दिन जरूरतमंद या गरीबों को सफेद या दो तरह के रंग के कंबल दें।

शनिदेव की करें पूजा

पूरे साल शनिदेव की कृपा पाने के लिए नए साल में शनिदेव की विधिवत पूजा करने के साथ सरसों का तेल अर्पित करें।