ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, नए साल 2023 में देवी-देवता की कृपा पाने के साथ लाइफ में तरक्की पाने के लिए कुछ उपाय करना शुभ होगा।
भगवान हनुमान की पूजा करने के साथ साल में कम से कम दो बार चोला चढ़ाएं। ऐसा करने से बजरंगबली जल्द प्रसन्न होते हैं।
नए साल के मंगलवार, गुरुवार या फिर शनिवार के दिन एक नारियल लेकर अपने और सदस्यों के ऊपर से 21 बार उतार लें और फिर इसे पानी में बहा दें।
नए साल में 11 दिन लगातार आंखों में काला सुरमा लगाएं। माना जाता है कि ऐसा करने से रोग, दोष और भय से छुटकारा मिल जाता है।
नए साल में पहले वाले पहले शनिवार के दिन जरूरतमंद या गरीबों को सफेद या दो तरह के रंग के कंबल दें।
पूरे साल शनिदेव की कृपा पाने के लिए नए साल में शनिदेव की विधिवत पूजा करने के साथ सरसों का तेल अर्पित करें।