सर्दियों में Face Wash से जुड़ी न करें यह 1 गलती, हो सकती है त्वचा में जलन


By Farhan Khan04, Jan 2025 02:40 PMjagran.com

सर्दियों में स्किन की चमक फीकी पड़ना

सर्दियों का मौसम में स्किन की चमक काफी फीकी पड़ जाती है। हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, ऐसे में त्वचा की देखभाल करना बेहद जरूरी हो जाता है।

सर्दियों में फेस वॉश का इस्तेमाल करना

आमतौर पर हम त्वचा की देखभाल के लिए फेस वॉश करते हैं और सर्दियों में फेस वॉश का सही तरीके से इस्तेमाल करना बहुत जरूरी है।

न करें फेस वॉश से जुड़ी यह 1 गलती

गलत तरीके से फेस वॉश करने पर त्वचा में रूखापन, फटने और जलन जैसी समस्याएं बढ़ सकती हैं। आइए जानें कि फेस वॉश के दौरान कौन-सी 1 गलती भूल से भी नहीं करनी चाहिए?

हार्श केमिकल्स वाले फेस वॉश का इस्तेमाल न करें

अगर आप हार्श केमिकल्स वाले फेस वॉश का इस्तेमाल करते हैं, तो यह आपकी स्किन को नुकसान पहुंचा सकता है क्योंकि इसमें हानिकारक केमिकल्स मौजूद होते हैं।

अच्छे ब्रांड का फेस वॉश इस्तेमाल करें

आपको हार्श केमिकल्स वाले फेस वॉश की बजाय अच्छे ब्रांड का ही फेस वॉश इस्तेमाल करना चाहिए। इससे आपकी स्किन सर्दियों में खिली-खिली रहेगी।

मुल्तानी मिट्टी भी इस्तेमाल कर सकते हैं

आप अच्छे ब्रांड के फेस वॉश के अलावा आप घर पर मौजूद चीजें जैसे मुल्तानी मिट्टी और चावल का आटा आदि इस्तेमाल कर सकते हैं। कुछ ही दिनों में फर्क नजर आ जाएगा।

फेस वॉश के बाद मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करें

वहीं फेस वॉश करने के बाद मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करना बहुत जरूरी है। मॉइस्चराइजर आपकी त्वचा में नमी बनाए रखने में मदद करता है।

लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com