लंग कैंसर से जुड़े इन लक्षणों को न करें नजरअंदाज


By Farhan Khan09, Dec 2025 12:48 PMjagran.com

फेफड़े हैं जरूरी

लंग या फेफड़े हमारे शरीर के अहम हिस्से में शामिल है। ये हमारे शरीर में हवा से ऑक्सीजन को खून में पहुंचाना और खून से कार्बन डाइऑक्साइड जैसी अपशिष्ट गैसों को बाहर निकालने का काम करते हैं।

लंग कैंसर से जुड़े लक्षण

आज हम आपको लंग कैंसर से जुड़े कुछ ऐसे लक्षणों के बारे में बताएंगे, जिन्हें आपको इग्नोर नहीं करना चाहिए। आइए इन लक्षणों के बारे में विस्तार से जानें, ताकि आपको सही जानकारी हो सकें।

छाती में दर्द होना

अगर किसी व्यक्ति के साथ गहरी सांस लेने, खांसने या हंसने पर छाती में दर्द या जकड़न जैसी परेशानियां हो रही हैं, तो इस संकेत को नजरअंदाज करना भारी भूल हो सकती है। यह लंग कैंसर के बारे में बता रहा है।

खांसते समय बलगम के साथ खून आना

खांसते समय बलगम आना कोई बड़ी बात नहीं, लेकिन अगर बलगम के साथ खून आ रहा है, तो आज ही अपने फैमिली डॉक्टर से संपर्क करें। यह बता रहा है कि आप लंग कैंसर के शिकार हो रहे हैं।

आवाज कर्कश होना

आवाज में भारीपन होना या आवाज का कर्कश होना बता रहा है कि व्यक्ति को लंग कैंसर है। आपके साथ भी कुछ ऐसा है, तो इसके लिए आपको अपने फैमिली डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।

वजन कम होना

जिन लोगों का वजन बिना किसी वजह से कम हो रहा है, तो ऐसे में उन लोगों को एक बार अपने लंग का चेकअप कराना चाहिए। यह लंग कैंसर से जुड़ा अहम लक्षण हो सकता है।

तीन सप्ताह से ज्यादा खांसी होना

खांसी होना नॉर्मल है, लेकिन अगर तीन सप्ताह से ज्यादा समय तक खांसी बनी रहे और समय के साथ यह बढ़ती जाए, तो इसे आपको इग्नोर नहीं करना चाहिए। यह लंग कैंसर की ओर इशारा करता है।  

हेल्दी डाइट फॉलो करें

अपने लंग को हेल्दी रखने के लिए आपको इन लक्षणों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। इसके अलावा आपको हेल्दी डाइट फॉलो करनी चाहिए। आप एक्सरसाइज भी कर सकते हैं।

लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com