ब्रेन ट्यूमर से जुड़े इन संकेतों को न करें इग्नोर


By Farhan Khan11, Dec 2025 03:20 PMjagran.com

ब्रेन ट्यूमर होना

अगर हम ब्रेन ट्यूमर की बात करें, तो यह एक ऐसी कंडीशन है, जिसमें दिमाग में असामान्य सेल्स की बढ़ोतरी होती है। यह सेहत के लिहाज से बेहद खतरनाक होता है। ऐसे में ब्रेन का खास ख्याल रखें।

ब्रेन ट्यूमर से जुड़े संकेत

आज हम आपको ब्रेन ट्यूमर से जुड़े कुछ ऐसे संकेतों के बारे में बताएंगे, जिन्हें आपको इग्नोर नहीं करना चाहिए। आइए इन संकेतों के बारे में विस्तार से जानें, ताकि आपको सही जानकारी हो सकें।

याददाश्त कमजोर होना

चीजों को आसानी से याद न रख पाना अल्जाइमर का ही संकेत नहीं है, बल्कि यह ब्रेन ट्यूमर के कारण भी हो सकता है। आपको इसे हल्के में न लेते हुए डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।

धुंधला दिखाई देना

अगर किसी व्यक्ति के साथ धुंधला दिखाई देना, डबल विजन होना या अचानक आंखों की रोशनी कमजोर होना जैसी परेशानियां हो रही है, तो इसका मतलब है कि आप ब्रेन ट्यूमर के शिकार हो रहे हैं।

उल्टी आना

अगर आपको सुबह में बिना किसी वजह से उल्टी आ रही है या आपका जी मचल रहा है, तो ऐसे में आपको तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। यह ब्रेन ट्यूमर का संकेत हो सकता है।

सिर में दर्द होना

सिर में दर्द होना नॉर्मल है, लेकिन अगर सिर में दर्द बहुत तेज हो रहा है या लगातार बना रहे या सुबह उठते ही शुरू हो जाए, तो इसे आपको इग्नोर नहीं करना चाहिए। यह ब्रेन ट्यूमर की ओर इशारा करता है।

सुनने में परेशानी होना

जिन लोगों को सुनने में परेशानी आ रही है, तो ऐसे में उन लोगों को इसे नॉर्मल समझकर नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। यह बता रहा है कि आप धीरे-धीरे ब्रेन ट्यूमर की चपेट में आ रहे हैं।

ब्रेन को हेल्दी रखने वाली चीजें खाएं

दिमाग को लंबे समय तक हेल्दी रखने के लिए आपको ब्रेन ट्यूमर से जुड़े इन संकेतों को इग्नोर नहीं करना चाहिए। इसके अलावा आपको ब्रेन को हेल्दी रखने वाली चीजें खानी चाहिए।

लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com