आर्टरी ब्लॉक होने से जुड़े इन संकेतों को न करें इग्नोर


By Farhan Khan25, Nov 2025 12:29 PMjagran.com

आर्टरी ब्लॉक होना

आज की खराब लाइफस्टाइल और गलत खानपान के चलते अधिकतर लोग दिल से जुड़ी बीमारियों के शिकार हो रहे हैं। हालांकि, कई बार आर्टरीज में प्लाक जमा होने की वजह से भी दिल बीमार होने लगता है।

आर्टरी ब्लॉक होने से जुड़े संकेत

आज हम आपको आर्टरी ब्लॉक होने से जुड़े कुछ ऐसे संकेतों के बारे में बताएंगे, जिन्हें आपको इग्नोर नहीं करना चाहिए। आइए इन संकेतों के बारे में विस्तार से जानें, ताकि आपको सही जानकारी हो सकें।

थकान होना

जब हम कोई काम करते हैं, तो थकान होना नॉर्मल है। अगर आराम करने के बाद भी आपकी थकान कम नहीं हो रही, तो यह चिंता का विषय है। यह सीधा सीधा आर्टरी ब्लॉक होने की ओर इशारा करता है।

सीने में दर्द होना

अगर अचानक से आपके सीने में तेज दर्द हो रहा है, तो इसे आपको हल्के में लेकर स्किप नहीं करना चाहिए। आपको तुरंत अपने फैमिली डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। आर्टरी ब्लॉक होने पर अक्सर ऐसा होता है।

सांस फूलना

अगर आपकी सीढ़ियां चढ़ने या बिस्तर पर लेटते समय जैसे हल्के काम करते समय सांस फूलने लगती है, तो ऐसे में आपको इसे इग्नोर नहीं करना चाहिए क्योंकि यह आर्टरी ब्लॉक होने का संकेत हो सकता है।

चक्कर आना

आर्टरी ब्लॉक होने का सबसे बड़ा संकेत यही है कि इस दौरान व्यक्ति को खड़े होने पर चक्कर आने लगते हैं। अगर आपके साथ भी कुछ-कुछ ऐसा हो रहा है, तो आपको डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।

पैरों में ऐंठन होना

पैरों में दर्द, ऐंठन या सुन्नपन महसूस होना बताता है कि व्यक्ति की आर्टरी ब्लॉक हो रही है। ऐसे में आपको इस संकेत को नजरअंदाज करने से बचना चाहिए। बाद में परेशानी हो सकती है।

घाव भरने में टाइम लगना

आर्टरी ब्लॉक होने पर घावों को ठीक होने में टाइम लगता है। अगर आपको भी घाव भरने में टाइम लग रहा है, तो आपको आज ही अपने फैमिली डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।

लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com