आर्थराइटिस के इन शुरुआती संकेतों को भूल से भी न करें इग्नोर


By Farhan Khan24, Oct 2025 02:32 PMjagran.com

आर्थराइटिस बीमारी

आज की खराब लाइफस्टाइल और गलत खानपान के चलते अधिकतर लोग किसी न किसी बीमारी से जूझ ही रहे हैं। इन बीमारियों में आर्थराइटिस भी शामिल है। इसे गठिया के नाम से भी जाना जाता है।

आर्थराइटिस से जुड़े संकेत

आज हम आपको आर्थराइटिस के कुछ शुरुआती संकेतों के बारे में बताएंगे, जिन्हें आपको भूल से भी इग्नोर नहीं करना चाहिए। आइए इन संकेतों के बारे में विस्तार से जानें, ताकि आपको सही जानकारी हो सकें।

बैठने से जोड़ों में दर्द होना

हालांकि, कई बार ऐसा भी होता है कि जब हम लंबे समय तक एक ही स्थिति में बैठे रहते हैं, इसके चलते भी जोड़ों में दर्द होता है। अगर यह खुद ठीक नहीं हुआ और दर्द ज्यादा है, तो यह भी आर्थराइटिस का संकेत है।

घुटने को मोड़ने में परेशानी होना

घुटने को पूरी तरह से मोड़ने में परेशानी होना या कंधे को पूरी तरह से ऊपर उठाने में दिक्कत होने का मतलब है कि आप आर्थराइटिस बीमार के शिकार हो रहे हैं।

घुटने से कट-कट की आवाज आना

अगर आपके घुटने से कट-कट या चटचट की आवाज आ रही है, तो आपको इसे नजरअंदाज न करते हुए डॉक्टर के पास जाना चाहिए। यह आर्थराइटिस के शुरुआती संकेतों में शामिल है।

मांसपेशियां कमजोर होना

बढ़ती उम्र के साथ मांसपेशियां कमजोर होना आम बात है, लेकिन समय से पहले अगर मांसपेशियां कमजोर हो रही है, तो यह सीधा-सीधा आर्थराइटिस बीमारी की ओर इशारा है।

थकान होना

जब हम काम करते हैं, तो इसके बाद थकान होना नॉर्मल है, लेकिन अगर आपको बिना किसी वजह से थकान हो रही है, तो इसका मतलब है कि आप आर्थराइटिस से जूझ रहे हैं।

जोड़ों में दर्द होना

अगर आपके सुबह उठते ही जोड़ों में भयंकर दर्द हो रहा है, तो ऐसे में आपको इस संकेत को इग्नोर नहीं करना चाहिए। आपको डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। यह बता रहा है कि आपको आर्थराइटिस हो सकता है।

लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com